संसद से लेकर सड़कों में गूंजा हैदराबाद गैंगरेप कांड, राज्यसभा में सांसदों ने जल्द न्याय दिलाने की बात कही

राज्यसभा में सासंदों ने ऐसे जघन्य अपराधों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाए जाने और सख्त सजा दिलाने की भी बात कही. इसी मुद्दे पर दोपहर 12 बजे लोकसभा में चर्चा होगी.

0 999,042

नई दिल्ली: पूरे देश को झकझोर देने वाले हैदराबाद गैंगरेप कांड का मुद्दा आज संसद भवन में गूंजा. राज्यसभा में सभापति वैंकेया नायडू की मौजूदगी में सांसदों ने इस मुद्दे पर चर्चा की और पीड़िता के परिवार को जल्द से जल्द न्याय दिलाने की मांग की. राज्यसभा में सासंदों ने ऐसे जघन्य अपराधों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाए जाने और सख्त सजा दिलाने की भी बात कही. इसी मुद्दे पर दोपहर 12 बजे लोकसभा में चर्चा होगी.

चर्चा की शुरुआत नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद ने की, उन्होंने कहा कि कोई भी राज्य या सरकार नहीं चाहती है कि उसके राज्य में ऐसी घटना घटे. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. गुलाम नबी आजाद ने कहा, ”हमने बहुत कानून बनाए लेकिन कभी कभी सिर्फ कानून बनाने से ही समस्या हल नहीं होती. इस बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए पूरे समाज को खड़ा होना होगा.”

राज्यसभा सदस्य जया बच्चन
हैदराबाद गैंगरेप की गूंज संसद में सुनाई दे रही है. इस घटना की हर दल के सांसद निंदा कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सदस्य जया बच्चन ने कहा कि चाहे निर्भया हो या कठुआ. सरकार को उचित जवाब देना चाहिए. जिन लोगों ने ऐसा किया, उनकी सार्वजनिक तौर पर लिंचिंग करनी चाहिए. जिन पुलिसकर्मियों ने लापरवाही बरती है, उनका नाम सार्वजनिक किया जाना चाहिए और उनको शर्मिंदा करना चाहिए.

 

वहीं आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने पीड़िता के परिवार को जल्द न्याय दिलाने की बात कही और महिला सुरक्षा के लिए कदम उठाने के लिए भी कहा. संजय सिंह ने कहा, ”इस मामले में न्याय में देरी ना हो, बलात्कार के मामलों में निश्चित समयसीमा में फास्ट ट्रैक कोर्ट के अंदर सुनवाई हो और जल्द से जल्द सजा का प्रावधान किया जाए.” उन्होंने कहा कि निर्भया के दोषियों को अब तक सजा नहीं हुई है, इस मामले में समय पर कार्रवाई होनी चाहिए.

समाजवादी पार्टी से सांसद जय बच्चन ने भी इस मुद्दे पर अपनी बात रखी, उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों पर मैं पता नहीं कितने बार बोल चुकी हूं. सरकार को अब कार्रवाई करनी चाहिए. एक दिन पहले ही हैदाराबाद में उसी जगह हादसा हुआ था. कुछ देशों में जनता दोषियों को सजा देती है, दोषियों को अब जनता ही सबक सिखाए.


रेप जैसी घटनाओं को रोकने के लिए बच्चों में मातृशक्ति का आचरण डालना जरूरी- मोहन भागवत

Mohan Bhagwat expressed concern over Hyderabad incident

नई दिल्ली: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने दिल्ली में गीता प्रेरणा महोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान हैदराबाद की घटना पर चिंता व्यक्त की. अपने भाषण के दौरान उन्होंने कहा कि महिलाओं को देखने की निगाह सही होनी चाहिए. इसे अपने घर से ही शुरु करना होगा, क्योंकि मातृशक्ति के आचरण की रक्षा तभी की जा सकती है जब उसको देखने का आचरण सही हो. इसलिए जरूरी है आज से अपने बच्चों के अंदर मातृशक्ति का आचरण डालना होगा, ताकि मातृशक्ति की रक्षा हो सके.

 

दिल्ली के लाल किला मैदान में रविवार को जिओ गीता संस्था द्वारा गीता प्रेरणा महोत्सव का आयोजन किया गया था. स्वामी ज्ञानानंद की अगुवाई में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए. भागवत हैदराबाद की घटना पर अपनी चिंता प्रकट कर रहे थे. इस दौरान इशारे में मोहन भागवत ने कई महत्वपूर्ण विषयों पर अपनी राय प्रकट की. भागवत ने कहा, मेरा मानना है कि इंसान के सभी समस्याओं का समाधान भगवत गीता है.

 

हाल ही में हैदराबाद में एक डॉक्टर के साथ बलात्कार और बाद में उसकी हत्या की घटना को लेकर मंच से कई लोगों ने चिंता व्यक्त की. मुस्लिम धर्मगुरु अहमद इलियासी ने घटना को याद करते हुए मंच से ही श्रद्धांजलि दी. बाद में जब संघ प्रमुख ने बोलना शुरू किया तो उन्होंने कहा “ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए मातृशक्ति यानी नारी शक्ति के प्रति अपने आचरण को बदलना होगा और इसकी शुरुआत अपने घर से ही करनी होगी. हमें अपने बच्चों में आज से और अभी से ऐसे आचरण डालने होंगे कि वह मातृशक्ति को समझ सके.”

 

संघ प्रमुख मोहन भागवत जैसे ही गीता महोत्सव को संबोधित करने के लिए खड़े हुए वहां मौजूद संघ समर्थकों ने जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर दिए जिसको लेकर मोहन भागवत ने अपनी नाराजगी व्यक्त की. मंच पर अपना उद्बोधन शुरू करते ही संघ प्रमुख ने जयकारा लगाने वालों को जवाब देते हुए कहा कि कुछ मौके नारेबाजी के लिए नहीं होते आज का मंच भी इसके लिए नहीं है. सीधे तौर पर मोहन भागवत ने जय श्री राम का नारा लगाने वालों के लिए हिदायत दी जिसके बाद एक भी नारा नहीं लगा.

 

वहीं साध्वी ऋतंभरा ने हैदराबाद रेप केस पर कहा कि जिस देश में गीता का पाठ होता हो वहां नारी के साथ बलात्कार जैसी घटना शोभा नही देती. यदि अपनी इंद्रियों पर काबू नही रखा तो घर की बहन बेटियां सुरक्षित नहीं रहेंगी. कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत कई संत महात्मा सांसद विधायक और उद्योगपति शामिल हुए.

Leave A Reply

Your email address will not be published.