सरकार गठन को लेकर शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी की बैठक खत्म, शरद पवार तय करेंगे मंत्रियों के नाम
बैठक में एनसीपी प्रमुख शरद पवार, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, अहमद पटेल, संजय राउत सहित अन्य नेता शामिल हुए. खास बात ये रही कि अजित पवार भी इस बैठक का हिस्सा रहे.
मुंबई: महाराष्ट्र में बनने वाले सरकार के गठन को लेकर आज शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के सीनियर नेताओं मुंबई के वाईबी चव्हाण सेंटर में बैठक की. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार को सारे अधिकार सौंपे गए हैं. वे ही मंत्रियों के नाम तय करेंगे. बैठक में एनसीपी प्रमुख शरद पवार, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, अहमद पटेल, संजय राउत सहित अन्य नेता शामिल हुए. खास बात ये रही कि अजित पवार भी इस बैठक का हिस्सा रहे.
Congress' Ahmed Patel after attending the meeting of NCP-Congress-Shiv Sena MLAs in Mumbai: We have sorted out all the issues, you will get to know tomorrow. #Maharashtra pic.twitter.com/6TdwB3qYnA
— ANI (@ANI) November 27, 2019
वहीं कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा कि इस मीटिंग में सभी मुद्दों को सुलझा लिया गया है. आपको कल पता चल जाएगा. वहीं पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि पांच साल सरकार चलानी है. कल शपथ ग्रहण समारोह होगा. जब उनसे स्पीकर पद पर सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब में नो कमेंट कहा. खबर है कि तीनों दलों के बड़े नेताओं की कल सुबह फिर से मुलाकात हो सकती है.