अल्बानिया के भूकंप में 21 लोगों की मौत, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.4 आंकी गई

सरकार के संचार विभाग के निदेशक एंड्री फुगा ने बताया- हादसे में 350 लोग घायल हो गए भूकंप का केंद्र तिराना से उत्तर-पश्चिम शिजाक शहर में 30 किमी की गहराई में स्थित था

0 999,029

तिराना. यूरोपीय देश अल्बानिया की राजधानी तिराना में मंगलवार को आए भूकंप में 21 लोगों मौत हो गई। अल्बानिया सरकार के संचार विभाग के निदेशक एंड्री फुगा ने बताया कि इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.4 आंकी गई। इसमें 350 लोग घायल हो गए हैं। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप का केंद्र तिराना से उत्तर-पश्चिम शिजाक शहर में 30 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।

 

फुगा ने बताया कि 45 लोगों को सुरक्षित बचाया गया। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। अल्बानिया ‘डेली न्यूज’ अखबार के अनुसार, भूकंप के कारण कई आवासीय इमारतें भरभराकर गिर गईं। सभी मौतें इमारतों के नीचे दबने से हुईं।  इससे पहले 1920 में भी अल्बानिया में खतरनाक भूकंप आया था, जिसमें करीब 200 लोगों की जान चली गई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.