इंदौर / भारतीय टीम लगातार छठा टेस्ट जीती, बांग्लादेश को पारी और 130 रन से हराया; सीरीज में 1-0 से आगे

0 1,000,102
  • भारत अपने सभी 6 मैच जीतकर आईसीसी चैम्पियनशिप में 300 पॉइंट के साथ शीर्ष पर
  • भारतीय टीम पिछली बार टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से दिसंबर 2018 में पर्थ के मैदान पर हारी थी
  • भारत ने पहली पारी 493/6 स्कोर पर घोषित की, बांग्लादेश पहली पारी में 150 और दूसरी पारी में 213 रन पर ऑलआउट
  • टीम इंडिया के मयंक अग्रवाल ने 243, रहाणे ने 86, पुजारा ने 54 और जडेजा ने नाबाद 60 रन की पारी खेली

इंदौर. भारत ने बांग्लादेश को इंदौर टेस्ट में शनिवार को पारी और 130 रन से हरा दिया। इसी के साथ टीम ने दो टेस्ट की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम की यह लगातार छठी जीत है। उसे पिछली हार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिसंबर 2018 में पर्थ के मैदान पर मिली थी। भारत अपने सभी 6 मैच जीतकर आईसीसी चैम्पियनशिप में 300 पॉइंट के साथ शीर्ष पर है।

मैच में भारत ने पहली पारी 6 विकेट पर 493 रन बनाकर घोषित कर दी थी। जबकि बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 150 और दूसरी पारी में 213 रनों पर ऑलआउट हो गई। सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट डे-नाइट होगा, जो पिंक बॉल से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 22 नवंबर से खेला जाएगा।

मयंक ने करियर का दूसरा दोहरा शतक लगाया

मयंक अग्रवाल ने 243 रन की पारी खेलते हुए करियर के 8वें टेस्ट में दूसरा दोहरा शतक लगाया। इनके अलावा अजिंक्य रहाणे ने 86, चेतेश्वर पुजारा ने 54 और रविंद्र जडेजा ने नाबाद 60 रन की पारी खेली। बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा अबु जायेद ने 4 विकेट लिए। भारत के लिए दोनों पारी में मोहम्मद शमी ने 7, रविचंद्रन अश्विन ने 5, उमेश यादव ने 4 और ईशांत शर्मा ने 3 विकेट लिए। बांग्लादेश के लिए मुशफिकुर रहीम ने 43-64 और लिटन दास ने 21-35 रन की पारी खेली।

मुझे पिंक बॉल टेस्ट मैच का इंतजार’
मैन ऑफ द मैच रहे मयंक ने कहा, “मैंने छक्के लगाने की प्रैक्टिस तो काफी की है, लेकिन ये टेस्ट के लिए नहीं थी। देश के लिए खेलने का सपना साकार होना ही बड़ी बात है। मैच में पहली बार जब मैंने 150 का आंकड़ा पार किया था तब विराट दूसरे छोर पर थे। तब उन्होंने कहा था- मुझे 200 रन से कम नहीं चाहिए। बेंगलुरु में हमने तीन सेशन रोशनी में खेले थे। राहुल द्रविड़ ने इसके लिए विशेष इंतजाम किए थे। अब मुझे पिंक बॉल टेस्ट मैच का इंतजार है।”

‘‘हम रिकॉर्ड के लिए नहीं खेलते’’
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा, ‘‘हम नंबर और रिकॉर्ड के लिए नहीं खेलते। ये सिर्फ किताबों में याद रखे जाते हैं। हमारा ध्यान भारतीय क्रिकेट को ऊंचे से ऊंचे स्थान पर ले जाना है। यह जीत हमारे सिर्फ प्रेरणा है। हम सही दिशा में चल रहे हैं।’’

कोहली ने धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा
विराट कोहली विपक्षी टीम पर पारी से सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। उन्होंने इस तरह 10 टेस्ट जीते। उनके बाद महेंद्र सिंह धोनी ने 9 मैच में पारी से टीम को जिताया। मोहम्मद अजहरुद्दीन 8 और सौरव गांगुली 7 जीत के साथ तीसरे और चौथे नंबर पर हैं। कोहली की अपनी कप्तानी में 52 मैचों में यह 32वीं जीत है। इसके साथ ही उन्होंने लगातार तीन टेस्ट पारी से जीतने के अज़हरूद्दीन के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली। अजहर की कप्तानी में भारत ने 1992-93 और 1993-94 में लगातार तीन टेस्ट पारी के अंतर से जीते थे।

भारत ने पिछले टेस्ट में द. अफ्रीका को हराया था
इससे पहले टीम इंडिया ने इसी साल अक्टूबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रांची टेस्ट जीता था। भारत ने पारी और 202 रन से जीत दर्ज की थी। भारतीय टीम पिछली बार टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से दिसंबर 2018 में पर्थ के मैदान पर हारी थी।

टीम इंडिया ने पिछले 6 टेस्ट इसी साल जीते

किसके खिलाफ जीत का अंतर कब कहां
बांग्लादेश पारी और 00 रन 14 नवंबर इंदौर
दक्षिण अफ्रीका पारी और 202 रन 19 अक्टूबर रांची
दक्षिण अफ्रीका पारी और 137 रन 10 अक्टूबर पुणे
दक्षिण अफ्रीका 203 रन 02 अक्टूबर विशाखापट्टनम
वेस्टइंडीज 257 रन 30 अगस्त किंग्सटन
वेस्टइंडीज 318 रन 22 अगस्त नॉर्थ साउंड

बांग्लादेश के खिलाफ अजेय रहा है भारत
भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 10 टेस्ट हुए हैं। इनमें से 8 में भारत को जीत मिली है, जबकि 2 मैच ड्रॉ हुए। भारत ने अपनी जमीन पर बांग्लादेश से एकमात्र टेस्ट फरवरी 2018 में हैदराबाद में खेला था। टीम इंडिया ने यह मैच 208 रन से जीता था। दोनों टीमों के बीच ये 7वीं टेस्ट सीरीज है। इनमें सभी में वह अजेय रही है।

स्कोरकार्ड : बांग्लादेश दूसरी पारी

बल्लेबाज रन गेंद 4s 6s
शादमान इस्लाम बोल्ड बो. शर्मा 6 24 0 0
इमरुल कायेस बोल्ड बो. यादव 6 13 1 0
मोमिनुल हक एलबीडब्ल्यू बो. शमी 7 20 1 0
मो. मिथुन कै. अग्रवाल बो. शमी 18 26 4 0
मुशफिकुर रहीम कै. पुजारा बो. अश्विन 64 150 7 0
महमूदुल्लाह कै. रोहित बो. शमी 15 35 2 0
लिटन दास कै. एंड बो. अश्विन 35 39 6 0
मेहदी हसन बोल्ड बो. यादव 38 55 5 1
तैजुल इस्लाम कै. साहा बो. शमी 6 43 1 0
अबु जायेद नाबाद 4 9 1 0
इबादत हुसैन कै. यादव बो. अश्विन 1 3 0 0

रन : 213 ऑलआउटओवर : 69.2, एक्स्ट्रा : 13.

विकेट पतन : 10/1, 16/2, 37/3, 44/4, 72/5, 135/6, 194/7, 208/8, 208/9, 213/10.

गेंदबाजी : ईशांत शर्मा: 11-3-31-1, उमेश यादव: 14-1-51-2, मो. शमी: 16-7-31-4, रविचंद्रन अश्विन: 14.2-6-42-3, रविंद्र जडेजा: 14-2-47-0.

स्कोरकार्ड : भारत पहली पारी

बल्लेबाज रन गेंद 4s 6s
मयंक अग्रवाल कै. जायेद बो.मेहदी 243 330 28 8
रोहित शर्मा कै. लिटन दास बो. जायेद 6 14 1 0
चेतेश्वर पुजारा कै. सैफ हसन बो. जायेद 54 72 9 0
विराट कोहली एलबीडब्ल्यू बो. जायेद 0 2 0 0
अजिंक्य रहाणे कै. तैजुल बो. जायेद 86 172 9 0
रविंद्र जडेजा नाबाद 60 76 6 2
ऋद्धिमान साहा बोल्ड बो. इबादत 12 11 2 0
उमेश यादव नाबाद 25 10 1 3

रन : 493/6 पारी घोषित, ओवर : 114, एक्स्ट्रा : 7.

विकेट पतन : 14/1, 105/2, 119/3, 309/4, 432/5, 454/6.

गेंदबाजी : इबादत हुसैन: 31-5-115-1, अबु जायेद: 25-3-108-4, तैजुल इस्लाम: 28-4-120-0, मेहदी हसन: 27-0-125-1, महमूदुल्लाह: 3-0-24-0.

स्कोरकार्ड : बांग्लादेश पहली पारी

बल्लेबाज रन गेंद 4s 6s
शादमान इस्लाम कै. साहा बो. शर्मा 6 24 1 0
इमरुल कायेस कै. रहाणे बो. यादव 6 18 1 0
मोमिनुल हक बोल्ड बो. अश्विन 37 80 6 0
मो. मिथुन एलबीडब्ल्यू बो. शमी 13 36 1 0
मुशफिकुर रहीम बोल्ड बो. शमी 43 105 4 1
महमूदुल्लाह बोल्ड बो. अश्विन 10 30 1 0
लिटन दास कै. कोहली बो. शर्मा 21 31 4 0
मेहदी हसन एलबीडब्ल्यू बो. शमी 0 1 0 0
तैजुल इस्लाम रन आउट (जडेजा/साहा) 1 7 0 0
अबु जायेद नाबाद 7 14 0 0
इबादत हुसैन बोल्ड बो. यादव 2 5 0 0

रन : 150 ऑलआउटओवर : 58.3, एक्स्ट्रा : 4.

विकेट पतन : 12/1, 12/2, 31/3, 99/4, 115/5, 140/6, 140/7, 140/8, 148/9, 150/10.

गेंदबाजी : ईशांत शर्मा: 12-6-20-2, उमेश यादव: 14.3-3-47-2, मो. शमी: 13-5-27-3, रविचंद्रन अश्विन: 16-1-43-2, रविंद्र जडेजा: 3-0-10-0.

 


टीम इंडिया (BCCI)

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन दिन के अंदर पारी के अंतर से टेस्ट मैच जीतने के बाद कहा कि हमारे पास तेज गेंदबाजों का ‘स्वप्निल संयोजन’ है, जो किसी भी पिच पर और किसी भी टीम की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर सकता है. मैच में भारतीय तेज गेंदबाजों के दबदबे का अंदजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ईशांत शर्मा, उमेश यादव और मोहम्मद शमी की तेज गेंदबाजी तिकड़ी ने बांग्लादेश के 14 विकेट चटकाए, जबकि स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जड़ेजा ने मिलकर पांच विकेट निकाले.

भारतीय तेज गेंदबाजों के बारे में कोहली ने कहा कि टीम अपने मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना भी शानदार प्रदर्शन कर रही है, जो इस समय चोटिल हैं. मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कोहली ने कहा, ‘ये खिलाड़ी (तेज गेंदबाज) शानदार लय में है. जब वे गेंदबाजी करते हैं तो लगता है कि हर पिच अच्छी पिच है. जसप्रीत अभी टीम में नहीं है जब वह वापसी करेंगे तब विरोधी टीम को और मुश्किल होगी.’उन्होंने कहा, ‘वे हर स्पेल में विकेट निकाल सकते हैं. स्लिप के क्षेत्ररक्षकों को हमेशा तैयार रहना होता हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि गेंद किसी भी ओवर में उनके पास आ सकती है. यह किसी भी कप्तान के लिए एक स्वप्निल संयोजन है. किसी भी टीम के लिए मजबूत गेंदबाज होना सबसे महत्वपूर्ण है.’

भारतीय तेज गेंदबाजी इस समय विश्व के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण में गिनी जाने लगी है. जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में मोहम्मद शमी इसकी अगुवाई कर रहे हैं. शमी ने दक्षिण अफ्रीकी सीरीज में भी दमदार प्रदर्शन किया था और बांग्लादेश के खिलाफ होलकर स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी उन्होंने कुल सात विकेट लिए.मैच के बाद हर्षा भोगले से बात करते हुए ईशांत शर्मा ने कहा कि इस समय शमी जो कर रहा है, उस पर विकेट लिया. ईशांत ने कहा कि शमी कहीं भी गेंद डाले विकेट ले जाता है.

Mohammed Shami

ईशांत ने मजाक में हंसते हुए कहा, ‘मैं शमी से पूछता हूं कि वो ऐसा क्या कर रहा, जब पैड पर लगती है तो आउट कर देता है, बल्लेबाज पुल मारता है तो आउट हो जाता है. मैं इससे पूछ रहा हूं कि ऐसा क्या कर रहा है, हमें भी बता दे हम तो बीट करा-करा के परेशान हैं. ऐसी कौन सी चीज कर रहा है.’

ईशांत के इस मजाक पर शमी ने कहा, ‘मेरे दिमाग में रहता है कि मैं कोच और कप्तान की तरफ से फ्री हूं. बाकी आप लोग हैं जो मुझे फ्री रहने देते हैं और ज्यादा सोचने नहीं देते. जो टेस्ट मैच में करना चाहिए मैं वही कर रहा हूं, मैं अच्छे टप्पे पर रख रहा हूं. आप लोग मेरा काम आसान कर देते हैं.’

इस पर ईशांत ने कहा, ‘हम भी वही करते हैं. हम पूछ कुछ और रहे हैं तुम कुछ और कह रहे हो. हम भी अच्छे एरिया में डाल रहे हैं लेकिन तुम मारते हो पैड पर तो नीचे लग जाती है हम मारते हैं तो मिस हो जाती है, ऐसा क्यों?’ शमी ने हंसते हुए कहा, ‘देखो लोगों ने कहा है कि बिरयानी का कमाल है और इसके अलावा मुझ पर अल्लाह का करम है.’

Leave A Reply

Your email address will not be published.