90 वर्षिय लता मंगेशकर को सांस लेने में तकलीफ, अस्पताल में हुईं एडमिट

दिग्गज बॉलीवुड सिंगर लता मंगेशकर की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया. हालांकि ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक वह तेजी से रिकवर कर रही हैं.

0 1,000,112

बॉलीवुड की दिग्गज गायिका लता मंगेशकर की तबीयत खराब होने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया. सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती किया गया. लता मंगेशकर को वायरल और सांस लेने में तकलीफ के बाद मेड‍िकल ट्रीटमेंट द‍िया जा रहा है. ये जानकारी आजतक से खास बातचीत में उनके परिवार ने दी.

इंडिया टुडे के साथ बातचीत में लता मंगेशकर की भतीजी रचना ने बताया, “हमने उन्हें बेहतर महसूस कराने के लिए भर्ती कराया था और अब वह पिछली रात की तुलना में ज्यादा सेहतमंद महसूस कर रही हैं. अगले 3-4 दिन में वह पूरी तरह ठीक हो जाएंगी. उनकी हालत अब स्थिर है और वह लगातार बेहतर हो रही हैं.”

लता मंगेशकर को भारत रत्न, पद्म विभूषण, पद्म भूषण और दादा साहेब फाल्के जैसे तमाम पुरस्कार अब तक मिल चुके हैं. लता मंगेशकर का भारतीय सिनेमा में अभूतपूर्व योगदान रहा है. ऐसी सैकड़ों फिल्में हैं जिनमें लगा मंगेशकर ने गाने गाए हैं. वह एक म्यूजिकल फैमिली से हैं और उन्होंने कुछ फिल्मों में संगीत का कंपोजीशन भी किया है.

क्या थी आखिरी सोशल मीडिया गतिविधि-

उनके प‍रिवार से हुई बातचीत में ये बात सामने आई है कि उन्हें वायरल हुआ है, जिसके बाद अस्पताल में एडमिट किया गया. सोशल मीडिया पर उनकी पिछली गतिविधि की बात करें तो उन्होंने ट्विटर पर पद्मिनी कोल्हापुरी को फिल्म पानीपत में उनके रोल के लिए शुभकामनाएं दी थीं. बता दें कि 28 सितंबर को लता मंगेशकर 90 साल की हो गई हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.