बांग्लादेश पर भारी पड़ी रोहित की सेना, भारत ने 2-1 से जीती टी-20 सीरीज

India (IND) vs Bangladesh (BAN) Live Cricket Score 3rd T20: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है.

0 999,132
  • नागपुर में टी-20 सीरीज का निर्णायक मुकाबला
  • तीन मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर

नागपुर .भारत ने नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए तीसरे और निर्णायक टी-20 इंटरनेशनल मैच में मेहमान टीम बांग्लादेश को 30 रनों से मात देकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. इस धमाकेदार जीत से भारत ने बांग्लादेश को सबक सिखाया और बताया कि क्यों टीम इंडिया उनसे बेस्ट टीम है.

आपको बता दें कि जब दोनों देशों के बीच यह टी-20 सीरीज शुरू हुई थी तो उसके पहले ही मैच में बांग्लादेश ने भारत को दिल्ली में 7 विकेट से हरा दिया था. तब बांग्लादेश ने भारत को पहली बार किसी टी-20 इंटरनेशनल मैच में हराया था. इसके बाद दूसरे टी-20 में भारत ने धमाकेदार वापसी करते हुए बांग्लादेश को 8 विकेट से मात दी और फिर निर्णायक टी-20 मैच में भी भारत ने मेहमान टीम को पटखनी देकर सीरीज अपने नाम कर ली, नहीं तो टीम इंडिया को बांग्लादेश के हाथों सीरीज हार की शर्मिंदगी झेलनी पड़ती.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 174 रन बनाए और बांग्लादेश को जीत के लिए 175 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में बांग्लादेश ने 19.2 ओवर में 144 रन ही बनाए.

भारत ने बांग्लादेश को दिया 175 रनों का लक्ष्य

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए और बांग्लादेश को जीत के लिए 175 रनों का लक्ष्य दिया.  भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने अपने टी-20 करियर का पहला अर्धशतक लगाते हुए 62 रनों की पारी खेली. लोकेश राहुल ने टी-20 करियर का छठा अर्धशतक लगाया. राहुल 52 रन बनाकर आउट हुए. उनके अलावा मनीष पांडे ने नाबाद 22 और शिखर धवन ने 19 रनों का योगदान दिया. बांग्लादेश के लिए सौम्य सरकार और शैफुल इस्लाम ने दो-दो विकेट लिए. एक विकेट अल अमिन हुसैन ने चटकाया.

भारत को रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी से अच्छी शुरुआत की उम्मीद थी, लेकिन 3 रन के कुल स्कोर पर रोहित शर्मा के रूप में टीम इंडिया को पहला झटका लग गया. रोहित शर्मा को सैफुल इस्लाम ने बोल्ड कर दिया. रोहित 2 रन बनाकर लौटे. रोहित के आउट होने के बाद भारत की रन गति पर धीमी हो गई. पॉवरप्ले के खत्म होने से पहले शिखर धवन (19) सैफुल इस्लाम की गेंद पर कप्तान महमूदुल्लाह को कैच थमा बैठे.

शिखर ने 16 गेंदों पर 4 चौके लगाए. लोकेश राहुल 52 रन बनाकर अल-अमीन की गेंद पर आउट हुए. राहुल ने अय्यर के साथ तीसरे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की. ऋषभ पंत 6 रन बनाकर सौम्य सरकार की गेंद पर बोल्ड हो गए. श्रेयस अय्यर 62 रन बनाकर आउट हुए.

बांग्लादेश ने जीता था टॉस

बांग्लादेश के कप्तान महमूदुल्लाह रियाद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया. क्रुणाल पंड्या की जगह मनीष पांडे को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया. बांग्लादेश ने मोसाद्दिक हुसैन की जगह मोहम्मद मिथुन को शामिल किया.

टीमें:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मनीष पांडे, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, दीपक चहर और खलील अहमद.

बांग्लादेश: लिटन दास, मोहम्मद नईम, सौम्य सरकार, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह (कप्तान), अफीफ हुसैन, मोहम्मद मिथुन, अमीनुल इस्लाम, शफीउल इस्लाम, मुस्ताफिजुर रहमान, अल अमीन हुसैन.

Leave A Reply

Your email address will not be published.