जासूसी / वॉट्सऐप ने कहा- सरकार को सितंबर में अलर्ट किया था, कांग्रेस का आरोप- प्रियंका का फोन भी हैक हुआ
वॉट्सऐप ने कहा था कि वह एक इजरायली खुफिया फर्म एनएसओ ग्रुप पर मुकदमा करेगी। इस फर्म ने चार महाद्वीपों के लगभग 1,400 यूजर्स के फोन को हैक करने में मदद की। इसमें राजनयिक, असंतुष्ट नेता, पत्रकारों और वरिष्ठ सरकारी अधिकारी शामिल हैं। उसने यह नहीं बताया कि इन पत्रकारों और कार्यकर्ताओं के फोन की जासूसी किसके इशारे पर की गई।
-
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कहा- बीते समय में हमें जो जानकारी दी गई वह स्पष्ट नहीं थी
-
वॉट्सऐप ने दावा किया था- इजरायली स्पाईवेयर पीगासस से 121 भारतीय यूजर्स की जासूसी की गई
-
वॉट्सऐप ने कहा था- दुनियाभर में 1400 यूजर्स के फोन हैक हुए, इनमें राजनयिक, नेता और सरकारी अधिकारी शामिल
नई दिल्ली. मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने रविवार को कहा कि हमने भारत सरकार को सितंबर में ही स्पाईवेयर पीगासस के बारे में अलर्ट किया था। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कहा कि हमें जो भी जानकारी दी गई है, वह स्पष्ट नहीं थी। इससे पहले वॉट्सऐप ने कहा था कि इजरायली स्पाईवेयर पीगासस से 121 भारतीय यूजर्स की जासूसी की गई। इस बीच कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का भी फोन हैक किया गया है।
वॉट्सऐप ने गुरुवार को इजरायली स्पाइवेयर की मदद से दुनियाभर में करीब 1400 वॉट्सऐप यूजर्स के फोन की जासूसी होने की पुष्टि की थी जिसमें पत्रकार और मानवाधिकार कार्यकर्ता शामिल हैं। सरकार ने मामला सामने आने के बाद कंपनी से रिपोर्ट मांगी थी।
जानकारी का अध्ययन किया जा रहा है- आईटी मंत्रालय
न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि जासूसी मामले पर सरकार के सवालों का जवाब दिया है। आईटी मंत्रालय के सूत्रों ने न्यूज एजेंसी को बताया कि वाट्सऐप से उसे जवाब हासिल हुआ है और वह इसका अध्ययन कर रहे हैं। वॉट्सऐप के सूत्रों ने कहा कि कंपनी ने सितंबर में ही सरकार को रिपोर्ट सौंप दी थी। इससे पहले, मई में सरकार को जासूसी की जानकारी दी गई थी। इस तरह यह दूसरा मौका है जब सरकार को इसके बारे में बताया गया।
व्हाट्सएप ने कहा- वह इजरायली फर्म एनएसओ ग्रुप पर मुकदमा चलाएगा
वॉट्सऐप ने कहा था कि वह एक इजरायली खुफिया फर्म एनएसओ ग्रुप पर मुकदमा करेगी। इस फर्म ने चार महाद्वीपों के लगभग 1,400 यूजर्स के फोन को हैक करने में मदद की। इसमें राजनयिक, असंतुष्ट नेता, पत्रकारों और वरिष्ठ सरकारी अधिकारी शामिल हैं। उसने यह नहीं बताया कि इन पत्रकारों और कार्यकर्ताओं के फोन की जासूसी किसके इशारे पर की गई।
भारतीय यूजर्स के निजता के साथ छेड़छाड़ की सूचना मिली: वाट्सऐप
व्हाट्सएप ने बताया कि मई में भारत के कुछ यूजर्स के निजता के साथ छेड़छाड़ की सूचना मिली। इसके बाद तुरंत कार्रवाई शुरू की। हमने उन 1400 यूजर्स को स्पेशल मैसेज भेजा कि यदि वे किसी स्पाईवेयर के अटैक के प्रभाव में आए हैं तो इसकी सूचना हमें तुरंत दें। इसके बाद कई भारतीय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मैसेज मिलने की पुष्टि की। वाट्सऐप के पूरे विश्वभर में डेढ़ अरब यूजर्स हैं और सिर्फ भारत में ही इसके 40 करोड़ उपभोक्ता हैं।