महाराष्ट्र: PMC बैंक के बाद एक और घोटाला, ग्राहकों का दावा- करोड़ों लेकर गुडविन ज्वेलर्स के कर्ता धर्ता फरार

महाराष्ट्र में गुडविन ज्वेलर्स की शाखाएं पिछले करीब एक सप्ताह से बंद हैं. यही नहीं ज्वेलर्स के मालिक के घर में भी ताला लगा है. इस संबंध में पुलिस ने शिकायत दर्ज की है.

0 1,000,163

मुंबई: पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक घोटाले के बाद अब महाराष्ट्र में गुडविन ज्वेलर्स घोटाला सामने आता दिख रहा है. इस ज्वेलर्स के सभी दुकान 21 अक्टूबर से बंद हैं. ग्राहकों का कहना है कि मालिक फरार हो गया है. महाराष्ट्र और खासकर मुंबई से सटे कई शहरों में पिछले कुछ सालो में गुडविन ज्वेलर्स ने अपनी शाखाएं चालू की थी. इन शाखाओं में रेकरिंग डिपॉजिट (आरडी), फिक्स डिपॉजिट जैसी योजनाएं बनाकर लोगों से करोड़ों रुपये का निवेश लिया गया. 21 अक्टूबर से यह दुकान दो दिनों के लिये बंद रखने की नोटिस दुकान के बाहर लगाई गई, लेकिन आज हफ्ता बित जाने के बाद भी दुकान बंद है.

इस ज्वेलर्स में कई लोगों ने अपनी जिंदगी की कमाई जमा की थी. किसी ने बच्चों की पढ़ाई के लिये पैसे जमा किये थे, तो किसी ने घर खरीदने के लिये.ज्वेलर्स के गायब होने के संबंध में लोगों ने पुलिस में शिकायत दी है. ज्वेलर्स का मालिक अपना घर छोड़कर परिवार के साथ 21 अक्टूबर से ही ही गायब है. इसी वजह से यह पूरा मामला एक सोची समझी साजिश होने की आशंका जताई जा रही है.

 

आपको बता दें कि पीएमसी बैंक में हुए घोटाले की वजह से आरबीआई ने बैंक से पैसा निकालने की सीमा तय की है. जिसकी वजह से ग्राहकों को काफी परेशानी हो रही है. इसके विरोध में महाराष्ट्र में भारी प्रदर्शन देखने को मिला है. बैंक में पैसा फंसे होने की वजह से कथित तौर पर तीन लोगों की मौत हो चुकी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.