पाकिस्तान / नवाज शरीफ की हालत गंभीर, प्लेटलेट काउंट गिरने के बाद अस्पताल में भर्ती

नवाज शरीफ के डॉक्टर ने कहा- उन्हें तुरंत इलाज की जरूरत पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री को भ्रष्टाचार के केस में 7 साल की सजा हुई है

0 999,043

लाहौर. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को तबियत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जेल में बंद 69 वर्षीय शरीफ के प्लेटलेट काउंट में गिरावट के बाद उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के हिरासत केंद्र से उन्हें सोमवार को अस्पताल ले जाया गया। वह 24 नवंबर, 2018 से भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद हैं।

नवाज शरीफ के निजी चिकित्सक डॉ. अदनान खान ने ट्वीट किया, “पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के प्लेटलेट काउंट में गभीर कमी दर्ज की गई है। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाने की जरूरत है। उन्हें कई गंभीर बीमारियां हैं। उनकी जान बचाने के लिए अस्पताल में भर्ती किया जाना चाहिए। मैंने अधिकारियों से इस पर तुरंत ध्यान देने को कहा है।” खान ने कहा कि उन्होंने शरीफ से एनएबी में मुलाकात की थी। वहां देखने पर ही नवाज बीमार लग रहे थे।

शरीफ को विशेष दवाइयों और देखभाल की जरूरत: डॉक्टर

एनएबी के प्रवक्ता ने कहा- नवाज शरीफ को सर्विस अस्पताल भेजा गया है, जहां डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। डॉक्टरों ने बताया कि नवाज शरीफ को विशेष दवाइयों और नियमित देखभाल की जरूरत है।

नवाज के भाई ने कहा- उन्हें कुछ हुआ, तो इमरान जिम्मेदार
नवाज शरीफ के भाई और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (पीएमएल) के अध्यक्ष शाहबाज खान ने आरोप लगाया है कि उनकी बिगड़ती तबियत के बावजूद, उन्हें पहले अस्पताल नहीं ले जाया गया। खान ने कहा- अगर उन्हें कुछ भी होता है, तो प्रधानमंत्री इमरान खान जिम्मेदार होंगे।

नवाज शरीफ 3 बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे हैं। उन्हें चौधरी शकर मिल में भ्रष्टाचार के मामले में 7 साल की सजा सुनाई गई है। इससे पहले वह कोट लखपत जेल में बंद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.