PoK में सेना की कार्रवाई पर कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह ने कहा- जब जब चुनाव होता है, सर्जिकल स्ट्राइक हो जाती है

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने कहा कि जब जब चुनाव होता है, सर्जिकल स्ट्राइक हो जाती है. उन्होंने कहा कि असली मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक पर राजनीति की जाएगी.

पटना: बिहार कांग्रेस के सीनियर नेता और राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने सर्जिकल स्ट्राइक को चुनाव से जोड़ते हुए बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जब चुनाव होता है तो सर्जिकल स्ट्राइक हो जाती है. उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक का पैटर्न बनता है.

अखिलेश सिंह ने कहा, ”मोदी जी की सरकार में जब भी बड़े राज्य में चुनाव होता है तब सर्जिकल स्ट्राइक का पैटर्न बनता है. अब असली मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक पर राजनीति की जाएगी. कल हरियाणा और महाराष्ट्र में चुनाव है.”

बता दें कि आज भारतीय सेना ने पाकिस्तान की तरफ से किए गए सीजफायर के उल्लंघन के बाद बड़ी कार्रवाई की. सेना ने पीओके में हमले किए और कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. भारतीय सेना की कार्रवाई में पाकिस्तान के जवान समेत 20 से अधिक आतंकी के मारे जाने की खबर है. इसके साथ ही कई के घायल होने की भी खबर है.

 

आर्टिलरी गन का इस्तेमाल करते हुए बिना बॉर्डर क्रॉस किए भारतीय जवानों ने आतंकी शिविरों को तबाह कर दिया. सूत्रों के अनुसार भारतीय सेना ने नीलम वैली में सात आतंकी शिविर (कैंप) को तबाह किए. बता दें कि आतंकी पाकिस्तानी सेना की बैकअप फायरिंग की मदद से भारतीय सीमा में दाखिल होने की कोशिश करते हैं. रात में इसी मकसद से पाकिस्तानी सैनिकों ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में गोलियां चलाईं जिसमें एक नागरिक मारा गया और दो सैनिक शहीद हो गए.

Leave A Reply

Your email address will not be published.