India vs South Africa Live Score, 3rd Test Day 2: ‘हिटमैन’ रोहित का धमाका, पहली बार टेस्ट क्रिकेट में ठोका दोहरा शतक

India vs South Africa (IND vs SA) Cricket Live Score, 3rd Test Day 2: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जा रहा है.

0 999,170
  • भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: रांची टेस्ट- दूसरा दिन
  • भारत तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से अजेय
  • टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए भारत की नजरें 40 अंकों पर

रांची . भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 5 विकेट गंवा कर 370 रन बनाए हैं. ऋद्धिमान साहा (0 रन) और रवींद्र जडेजा (15 रन) क्रीज पर हैं. भारत ने मयंक अग्रवाल (10), चेतेश्वर पुजारा (0), कप्तान विराट कोहली (12) और अजिंक्य रहाणे (115) के विकेट गंवाए हैं.

India vs South Africa (IND vs SA) Cricket Live Score, 3rd Test Day 2

रोहित ने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में ठोका दोहरा शतक

‘हिटमैन’ रोहित ने रांची टेस्ट मैच में अपनी धमाकेदार फॉर्म को जारी रखते हुए टेस्ट क्रिकेट में पहली बार दोहरा शतक जड़ दिया है. पहले दिन 117 रनों की नाबाद पारी खेलने के बाद वे फिर से दूसरे दिन मैदान पर उतरे और उसी लय में नजर आए. देखते ही देखते रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक जड़ दिया. रोहित ने 249 गेंदों में 28 चौके और 5 छक्कों की मदद से अपने करियर का पहला बार दोहरा शतक जड़ दिया. रोहित ने 88वें ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का मारकर शतक पूरा किया.

रोहित शर्मा टेस्ट और वनडे इंटरनेशनल दोनों में 200+ का स्कोर करने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और क्रिस गेल यह कारनामा कर चुके हैं.

रहाणे का 11वां टेस्ट शतक

टेस्ट उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अपने टेस्ट करियर का 11वां शतक लगाया है. रहाणे के पास शतक बनाने का मौका था, जिसको उन्होंने भुना लिया. रहाणे ने 169 गेंदों में 14 चौके और एक छक्के की मदद से अपने करियर का 11वां शतक जड़ दिया.

रोहित शर्मा का छठा टेस्ट शतक

रोहित ने 130 गेंदों में 13 चौके और 4 छक्कों की मदद से अपने करियर की छठी सेंचुरी ठोकी. रोहित ने 45वें ओवर की चौथी गेंद पर छक्का मारकर शतक पूरा किया. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा का यह तीसरा शतक है. इसी के साथ ही हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा एक टेस्ट सीरीज में 3 या उससे ज्यादा शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय ओपनर बन गए.

रोहित शर्मा से पहले सुनील गावस्कर 3 अलग-अलग सीरीज में 3 या उससे ज्यादा शतक ठोकने का कारनामा कर चुके हैं. रोहित शर्मा ने अपने करियर में 2000 टेस्ट रन पूरे कर लिए. इस सीरीज से पहले रोहित के नाम सिर्फ तीन शतक थे. लेकिन उनके नाम 30 टेस्ट मैचों में छह शतक हो गए हैं. भारतीय धरती पर रोहित के नाम टेस्ट मैचों में 6 शतक हो गए हैं.

भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 12 रन के कुल स्कोर पर उसे पहला झटका लग गया. मयंक अग्रवाल को अफ्रीकी गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने डीन एल्गर के हाथों स्लिप में कैच आउट करा दिया. अग्रवाल 10 रन बनाकर आउट हुए. तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने मयंक अग्रवाल को आउट करने के बाद 16 के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका दिया.

चेतेश्वर पुजारा अपना खाता भी नहीं खोल पाए और रबाडा का शिकार बने. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान विराट कोहली भी ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाए. उन्हें 12 के निजी स्कोर पर एनरिक नोर्टजे ने पवेलियन की राह दिखाई.

रोहित ने 11 पारियों में 9वीं बार 50+ स्कोर बनाया

किसके खिलाफ पहली पारी दूसरी पारी कब
द. अफ्रीका 100*       – अक्टूबर 2019
द. अफ्रीका 14       – अक्टूबर 2019
द. अफ्रीका 176 127 अक्टूबर 2019
श्रीलंका 65 50* दिसंबर 2017
श्रीलंका 102*    – नवंबर 2017
न्यूजीलैंड 51*    – अक्टूबर 2016
न्यूजीलैंड 02 82 सितंबर 2016
न्यूजीलैंड 35 68* सितंबर 2016

 

एक सीरीज में भारतीय ओपनर्स के सबसे ज्यादा शतक

किसके खिलाफ शतक कब
दक्षिण अफ्रीका 5* 2019-20
वेस्टइंडीज 4 1970-71
वेस्टइंडीज 4 1978-79
श्रीलंका 4 2009-10

रोहित एक सीरीज में 3 शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय ओपनर

खिलाड़ी शतक खिलाफ कब
सुनील गावस्कर 4 वेस्टइंडीज 1970-71
सुनील गावस्कर 4 वेस्टइंडीज 1978-79
सुनील गावस्कर 3 ऑस्ट्रेलिया 1977-78
रोहित शर्मा 3* द. अफ्रीका 2019-20

 

वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भारत के 200 अंक

भारत ने विशाखापत्तनम में दक्षिण अफ्रीका पर 203 रनों से जीत दर्ज की और फिर पुणे टेस्ट में अफ्रीकी टीम को पारी और 137 रनों से मात देकर फ्रीडम ट्रॉफी फिर से हासिल की. वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भारत के अभी चार मैचों में 200 अंक हैं और उसने अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी न्यूजीलैंड और श्रीलंका पर 140 अंकों की बड़ी बढ़त बना रखी है. भारत पहले ही सीरीज जीत चुका है और उसने मेहमान टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना रखी है.  इस मैच में जीत दर्ज करने पर भारत को 40 अंक मिलेंगे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.