पटियाला. पंजाब के पटियाला में गुरुवार को एक महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पेशे से टीचर इस महिला को अलस्सुबह उस वक्त सीने में दर्द उठा, जब वह करवा चौथ का व्रत रखने से पहले सरगी खाने के उठी। फिर अस्पताल के बेड पर पहुंचने से ही मौत को गई। कितना अजीब संयोग है कि जो व्रत रखकर पति की लंबी उम्र के लिए कामना करनी थी, उसकी उम्र की रेखा छोटी पड़ गई। बहरहाल परिजनों का बुरा हाल है।
मृतक महिला की पहचान नाभा के बसंतपुर मोहल्ले की रहने वाली रेखा मित्तल के रूप में हुई है। वह सरकारी टीचर थी। परिवार के लोगों ने बताया कि बुधवार रात को रेखा बिल्कुल ठीक-ठाक थी। हाथों पर मेहंदी लगवाई और सो गई। सुबह करीब 4 बजे जब वह सरगी (रिवाज के मुताबिक तारों की छांव में व्रत से पहले कुछ नाश्ता-पानी कर लिया जाता है) खाने के लिए उठी तो उसने दिल में दर्द की शिकायत की।
इसके बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, वहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। रेखा अपने पीछे पति, 16 साल की बेटी और 12 साल के बेटे को छोड़ गई है। मौत की वजह दिल का दौरा बताया जा रहा है, जिसके बाद परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।
त्यौहार के दिन इस तरह मौत से न सिर्फ परिवार, बल्कि आसपास के लोग भी सदमे में हैं। लोगों को यह भी चर्चा करते सुना गया कि देखो कुदरत का अजब संयोग, संयोग क्या दुरयोग है कि जो पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखने वाली थी, विधाता ने उसकी खुद की उम्र की रेखा ही काट दी।