UP: कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व विदेश मंत्री की बेटी और पूर्व सांसद रत्ना सिंह BJP में शामिल हुईं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतापगढ़ की चुनावी रैली में कांग्रेस नेता राजकुमारी रत्ना सिंह को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. इस मौके पर रत्ना सिंह के अनेक समर्थक भी मौजूद थे.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में संगठन मजबूत करने में जुटी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पार्टी की वरिष्ठ नेता और तीन बार की सांसद रहीं राजकुमारी रत्ना सिंह आज बीजेपी में शामिल हो गईं. सिंह प्रतापगढ़ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी जनसभा में बीजेपी में शामिल हुईं. रत्ना सिंह उत्तर प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी प्रियंका गांधी से नाराज बताई जा रही थीं.

पहले राजकुमारी रत्ना के बीजेपी में शामिल होने का कार्यक्रम लखनऊ में था, लेकिन इस बीच विधानसभा उपचुनाव की सरगर्मी बढ़ने से इसमें बदलाव किया गया. राजकुमारी रत्ना सिंह पूर्व विदेश मंत्री स्वर्गीय राजा दिनेश सिंह की पुत्री हैं. राजा दिनेश सिंह प्रतापगढ़ से चार बार और उनकी बेटी राजकुमारी रत्ना सिंह तीन बार 1996, 1999 और 2009 में सांसद रह चुकी हैं.

रत्ना सिंह का परिवार शुरू से ही कांग्रेस के साथ रहा है. इनके परिवार में रामपाल सिंह कांग्रेस के संस्थापक सदस्य थे. पिता राजा दिनेश सिंह कांग्रेस की सरकार में विदेश मंत्री रहे. दिनेश सिंह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के बहुत करीबी थे. इसके चलते नेहरू-गांधी परिवार उनको महत्व देता था. बिना सांसद रहे भी उन्हें मंत्री बनाया गया था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.