थाईलैंड से प्रज्ञा का शव लाने में जुटी सरकार, जयशंकर बोले- करेंगे हर मदद
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया कि थाइलैंड स्थित भारतीय दूतावास परिजनों से संपर्क में हैं और उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है.
मध्य प्रदेश के छतरपुर से ट्रेनिंग के लिए थाईलैंड गई सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रज्ञा पालीवाल की कार एक्सीडेंट में मौत हो गई. प्रज्ञा के शव को वहां से वापस भारत लाने में दिक्कत हो रही है, इसके बाद पीएमओ और विदेश मंत्रालय से मदद मांगी गई है. मामले में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया कि मामले की थाईलैंड का भारतीय दूतावास परिजनों के संपर्क में है.
दरअसल, प्रज्ञा पालीवाल की थाईलैंड के फुकेट शहर में 11 अक्टूबर को सड़क हादसे में मौत हुई, जिसकी जानकारी प्रज्ञा के मोबाइल फोन से उनके परिजनों को दी गई. लेकिन परिवार के पास पासपोर्ट न होने के कारण प्रज्ञा का शव कोई लेने नहीं जा पा रहा है.
प्रज्ञा के पिता ने पहले छतरपुर के विधायक अलोक चतुर्वेदी से मदद मांगी इसके बाद विधायक ने पीएमओ को ट्वीट करके मदद मांगी. उनके अलावा शहर के कई सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इस मामले में ट्वीट किया.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी ट्वीट किया कि प्रज्ञा पालीवाल के ट्रेनिंग के दौरान थाईलैंड के फूकेट शहर में हादसे में हुई मौत की ख़बर बेहद दुःखद है. परिवार परेशान ना हो, सरकार आपके साथ है. हर संभव मदद के निर्देश दिए गए हैं. विदेश मंत्रालय से सरकार चर्चा कर शव लाने का प्रयास करेगी. परिवार के सदस्य जाना चाहें तो उसका भी सरकार इंतजाम करेगी.
इसके बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया कि थाइलैंड स्थित भारतीय दूतावास परिजनों से संपर्क में हैं और उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है.