सम्मान / रवि खन्ना का नाम वॉर मेमोरियल पर लिखने को मंजूरी, पत्नी बोलीं- अब मुझे भारत की बेटी माना गया

निर्मल खन्ना ने कहा, “एक सैनिक लंबे समय तक क्या कर सकता है? जब कोई सैनिक वर्दी पहनता है, तो वह जानता है कि यह एक ताबूत है। मैं भारतीय वायुसेना और 130 करोड़ भारतीय जनता की शुक्रगुजार हूं।”

0 998,215
  • जेकेएलएफ नेता यासीन मलिक पर रवि खन्ना समेत चार अधिकारियों की हत्या का आरोप है
  • निर्मल खन्ना ने शहीद की विधवा को मिलने वाली पेंशन के लिए लंबे समय तक संघर्ष किया था
  • उन्होंने कहा- एक नागरिक के रुप में अपने कर्तव्य को पहले और अधिकार को बाद में तरजीह देना चाहिए.

नई दिल्ली. भारतीय वायुसेना ने शनिवार को आतंकवादी हमले में शहीद हुए स्क्वाड्रन लीडर रवि खन्ना का नाम राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में शामिल किए जाने को मंजूरी दे दी। इस उपलब्धि पर उनकी पत्नी निर्मल खन्ना ने रविवार को खुशी जाहिर करते हुए कहा- अब लगता है कि मुझे भारत की बेटी के रुप में स्वीकार किया गया है।

निर्मल खन्ना ने कहा, “एक सैनिक लंबे समय तक क्या कर सकता है? जब कोई सैनिक वर्दी पहनता है, तो वह जानता है कि यह एक ताबूत है। मैं भारतीय वायुसेना और 130 करोड़ भारतीय जनता की शुक्रगुजार हूं।” निर्मल खन्ना ने कहा कि उन्होंने शहीद की विधवा को मिलने वाली पेंशन के लिए लंबे समय तक संघर्ष किया। लेकिन अच्छे नागरिक के रुप में अपने कर्तव्य को पहले और अधिकार को बाद में तरजीह देना चाहिए।

1990 को आतंकवादी हमले में शहीद हुए थे

स्क्वाड्रन लीडर रवि खन्ना समेत तीन अन्य अधिकारी 25 जनवरी 1990 को श्रीनगर के एयरफोर्स बेस जा रहे थे, तभी आतंकवादियों ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में वायुसेना के दो अधिकारियों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। इस हमले में वायुसेना के 40 अधिकारी घायल हो गए थे। अलगाववादी नेता यासीन मलिक पर हमले का आरोप है।

यासीन मलिक तिहाड़ में बंद है  
सीबीआई ने इस मामले में यासीन मलिक के खिलाफ टाडा कोर्ट जम्मू में मामला दर्ज किया था। शनिवार को एनआईए ने यासीन मलिक समेत कई आतंकवादियों के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की था। वह मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ में बंद है। मलिक को 1 अक्टूबर को कोर्ट में पेश होना था लेकिन जेल अधिकारियों ने सुरक्षा कारणों से उसे अदालत में पेश होने की अनुमति नहीं दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.