पाकिस्तान के F16 विमान गिराने वाली वीरता के लिए अभिनंदन की स्क्वाड्रन को सम्मानित करेगी वायुसेना

बालाकोट हमले के दौरान मिग-21 से पाकिस्तान के एफ-16 को खदेड़ कर मार गिराने वाले वीर चक्र विजेता विंग कमांडर अभिनंदन की स्क्वाड्रन को वायुसेना सम्मानित करेगी. उनके अदम्य साहस के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा.

0 999,136


नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना पाकिस्तान के F16 विमान गिराने वाली वीरता के लिए विंग कमांडर अभिनंदन की स्क्वाड्रन को सम्मानित करेगी. अभिनंदन की स्क्वाड्रन ने बालाकोट के बाद पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया था. वायुसेना प्रमुख द्वारा 8 अक्टूबर को स्कॉवड्रन्स को सम्मानित किया जायेगा. वायुसेना अध्यक्ष आरकेएस भदौरिया 27 फरवरी को पाकिस्तान के हवाई हमले को नाकाम करने और पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराने के लिए 51 स्कवाड्रन को सम्मानित करेंगे. उनकी तरफ से यह अवॉर्ड कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन सतीश पवार रिसीव करेंगे.

 

इसके अलावा नंबर 9 स्क्वाड्रन को भी यूनिट प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा. इस यूनिट के मिराज 2000 लड़ाकू विमान ने 26 फरवरी को ‘स्पाइस मिशन’ के दौरान बालाकोट हवाई हमले किए थे. इनके साथ ही 601 सिग्नल यूनिट की मिंटी अग्रवाल को बालाकोट हवाई हमले में महत्वपूर्ण भुमिका निभाने और 27 फरवरी को पाकिस्तान के हवाई हमले को नाकाम करने की वजह से सम्मानित किया जाएगा.

 

बालाकोट एयर स्ट्राइक के लिए मिराज 2000 के मिशन का कोडनेम ‘स्पाइस मिशन’ था. क्योंकि मिशन में इजरायली स्पाइस बम का इस्तेमाल किया गया था इसलिए स्पाइस मिशन नाम दिया गया. यह मिशन ग्वालियर से 1500 किलोमीटर दूर बालाकोट में अपने तरह का पहला ऐसा मिशन था. इस मिशन के दौरान हवा में ही विमान की रिफ्यूलिंग की गई थी.

 

कैसे पाकिस्तान पहुंचे अभिनंदन?

 

दरअसल 27 फरवरी को पाकिस्तान की ओर से कई विमानों ने भारतीय हवाई सीमा का उल्लंघन किया. पाकिस्तान के हवाई हमले को वायुसेना ने बेअसर किया और एक एफ-16 विमान को नेस्तनाबूद कर दिया. पाकिस्तान के जहाजों को खदेड़ते हुए भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन का मिग-21 क्रैश हो गया और वो पैराशूट के जरिए विमान कूद गए. उतरने के दौरान वह एलओसी में पहुंच गए. इसके बाद वहां उन्हें लोगों ने उन्हें घेर लिया. बाद में पाकिस्तान की सेना ने अभिनंदन को अपने कब्जे में ले लिया. हालांकि बाद में पाकिस्तान ने उन्हें छोड़ दिया था.

 

मिग 21 विमान से निकलने के दौरान वह चोटिल हो गए थे. इस वजह से उन्हें विमान उड़ाने की ड्यूटी से हटा दिया गया था. वर्द्धमान को पाकिस्तानी एफ-16 लड़ाकू विमान मार गिराने के लिए वीर चक्र से सम्मानित किया गया है.

 

मिग से अभिनंदन का है पुराना रिश्ता

 

  • अभिनंदन के पिता एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) सिंहकुट्टी वर्तमान भी मिग-21 उड़ा चुके हैं.
  • अभिनंदन के पिता भारतीय वायुसेना के ‘टेस्ट पायलट’ रह चुके हैं.
  • पारिवारिक मित्रों के मुताबिक अभिनंदन के दादा भी भारतीय वायुसेना में थे.
  • अभिनंदन की बहन अदिति फ्रांस में रहती हैं और उनके पति एक फ्रांसीसी नागरिक हैं.
  • अभिनंदन को सुखोई-30 लड़ाकू विमान उड़ाने का भी लंबा अनुभव है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.