CBSE 12th क्लास मैथ्स के पेपर में होंगे ये बदलाव, चेक करें नया एग्जाम पैटर्न

बदले परीक्षा पैटर्न के अनुसार, अब 12वीं क्लास का मैथ्स का पेपर 80 नंबर का होगा. पेपर का समय 3 घंटे ही होगा.

0 999,258

CBSE Class 12 Maths sample paper 2020/ CBSE Sample Papers 2020: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने फरवरी-मार्च 2020 में होने वाले 10वीं, 12वीं के पेपरों के लिए सैंपल क्वेश्चन पेपर्स जारी कर दिए हैं. सैंपल पेपर्स के साथ ही मार्किंग स्कीम भी जारी कर दी गई है. 10वीं, 12वीं के सैंपल प्रश्न पत्रों को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं बोर्ड का सालाना पेपर किस फॉर्मेट का होगा. सीबीएसई ने ये प्रश्न पत्र ऑफिशियल वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर जारी कर दिए हैं. जानें 12वीं के मैथ्स के पेपर का पैटर्न.

 

मैथ्स का नया एग्जाम पैटर्न
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा शुरू किए गए नए परीक्षा पैटर्न के अनुसार, सीबीएसई 12वीं के मैथ्स के पेपर में प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट वर्क के लिए 20 नंबर मिलेंगे. यानी अब मैथ्स का एग्जाम 80 नंबर का होगा. बता दें कि अब तक, सीबीएसई बोर्ड मैथ्स के लिए केवल लिखित परीक्षा आयोजित करता रहा है. चेक करें CBSE Class 12 Maths exam 2020 के लिए एग्जाम पैटर्न.

बदले परीक्षा पैटर्न के अनुसार, अब 12वीं क्लास का मैथ्स का पेपर 80 नंबर का होगा. पेपर का समय 3 घंटे ही होगा. पूरे पेपर में कुल 36 सवाल होंगे. ये सवाल चार सेक्शन्स A,B,C,D में बंटे होंगे. सेक्शन A में 1-1 नंबर के 20 सवाल होंगे. सेक्शन B में 6 सवाल 2-2 नंबर के होंगे. सेक्शन C में 6 सवाल 4-4 नंबर के होंगे और सेक्शन D में 4 सवाल 6-6 नंबर के होंगे.

यहां से देखें CBSE Class 12 Mathematics Sample Paper

http://cbseacademic.nic.in/web_material/SQP/ClassXII_2019_20/Mathematics_SQP.pdf

देखें Mathematics Sample Paper के Solutions

http://cbseacademic.nic.in/web_material/SQP/ClassXII_2019_20/Mathematics_MS.pdf

बोर्ड 10वीं और 12वीं का सैंपल पेपर और मार्किंग स्कीम इसलिए जारी करता है ताकि स्टूडेंट्स बदले हुए पैटर्न या एग्जाम पैटर्न समझ लें और परीक्षा के लिए उसी पैटर्न के हिसाब से तैयारी करे.

सभी विषयों के सैंपल प्रश्न पत्र डाउनलोड करने और मार्किंग स्कीम जानने के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं. बोर्ड परीक्षा की तैयारी में सैंपल पेपर महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

यहां क्लिक कर चेक करें, 10वीं के सैंपल प्रश्न पत्र (SQP) और मार्किंग स्कीम (MS)

चेक करें Class 12 के सैंपल प्रश्न पत्र (SQP) और मार्किंग स्कीम (MS)

Leave A Reply

Your email address will not be published.