DRDO Recruitment 2019: रिसर्च वैकेंसी के लिए पोस्टग्रेजुएट्स करें अप्लाई, सैलरी 54000 तक

DRDO Recruitment 2019: योग्य कैंडीडेट्स दिए गए फॉर्मेट में एप्लीकेशन के साथ बायो डाटा भी 15 जनवरी 2020 तक बताए गए पते पर भेजें.

0 998,983

DRDO Recruitment 2019: डिफेंस रिसर्च ऐंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (Defence Research and Development Organisation- DRDO) ने पोस्टग्रेजुएट्स और PhD डिग्री वालों के लिए कुल 15 वैकेंसी निकाली हैं. इन वैकेंसी के तहत डिफेंस रिसर्च ऐंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन सेंटर और डिफेंस इंस्टिट्यूट ऑफ बायो एनर्जी रिसर्च (DIBER) में भर्ती की जाएगी.


कुल 15 वैकेंसी में से 13 जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) और 2 रिसर्च एसोसिएट (RA) के लिए हैं. सेलेक्टेड कैंडीडेट्स की प्रति माह सैलरी JRF के लिए 31000 और RA के लिए 54000 रुपए होगी.

13 Junior Research Fellow vacancies के लिए अलग-अलग सब्जेक्ट्स से क्वालीफाई कैंडीडेट्स की भर्ती की जाएगी. इन 13 पदों पर 3 कैंडीडेट्स कृषि विज्ञान से, 3 microbiology में MSc, 2 अन्य सब्जेक्ट में MSc, ME या biotechnology में MTech, 3 chemistry में MSc और 2 बोटनी में MSc डिग्री वाले भर्ती किए जाएंगे. सभी के पास फर्स्ट क्लास पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री हो NET क्वालीफाई हो.

2 Research Associate पदों पर चुने जाने वाले कैंडीडेट्स में से एक के पास केमिस्ट्री में PhD डिग्री हो और दूसरे के पास renewable energy में PhD हो.

DRDO Recruitment 2019 के लिए ऐसे करें अप्लाई
योग्य उम्मीदवार DRDO recruitment 2019 notification में बताए गए फॉर्मेट में एप्लीकेशन भेजें. साथ में अपना बायो डाटा भी 15 जनवरी 2020 तक डायरेक्टर को इस पते पर भेजें.

पता- डायरेक्टर, डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ बायो एनर्जी रिसर्च (DIBER), गोरापाराव, पीओ अर्जुनपुर, हल्द्वानी 263139 (उत्तराखंड).

बता दें कि उम्मीदवारों की पोस्टिंग DIBER फील्ड स्टेशन औली पिथौरागढ़, DIBER प्रोजेक्ट साइट सिकंदराबाद या DIBER मुख्यालय, हल्द्वानी में हो सकती है.

DRDO recruitment 2019 notification पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें. या नीचे दिए गए लिंक को कॉपी कर सर्च करें.

यहां क्लीक करे

Leave A Reply

Your email address will not be published.