एक शक की वजह से 6 लोगों को खिलाया गया मानव मल, सभी के तोड़ दिए आठ आठ दांत
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने सोमवार की रात को एक बैठक बुलाई थी. इन छह पीड़ितों को बीते छह महीने में तीन महिलाओं की मौत व सात अन्य लोगों के बीमार होने के पीछे दोषी ठहराया गया था.
भुवनेश्वरः ओडिशा के गंजम जिले में जादू टोना करने के आरोप में कथित तौर पर 6 बुजुर्गो को मानव मल खाने पर मजबूर करने और उनके दांत उखाड़ने के आरोप में कम से कम 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें 22 महिलाएं भी शामिल हैं. घटना की जानकारी पुलिस ने गुरुवार को दी. पुलिस के अनुसार, यह घटना गोपापुर गांव में सोमवार रात को घटित हुई.
पीड़ितों की पहचान जोगी दास, सानिया नाहक, जोगेंद्र नाहक, रामा नाहक, हरी नाहक और जुरिया नाहक के तौर पर हुई है. इन सभी को बेरहामपुर के एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
गंजम के पुलिस अधीक्षक ब्रिजेश कुमार राय ने बताया, “सोमवार रात को सभी पीड़ितों के दांत उखाड़ दिए गए और उन्हें मानव मल खाने के लिए विवश किया गया. सभी पीड़ित बुजुर्ग पुरुष हैं और उनकी उम्र 50 से 60 साल के बीच में है.”
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने सोमवार की रात को एक बैठक बुलाई थी. इन छह पीड़ितों को बीते छह महीने में तीन महिलाओं की मौत व सात अन्य लोगों के बीमार होने के पीछे दोषी ठहराया गया था. गांव वालों को संदेह था कि इन लोगों की ओर से किए गए जादू टोने की वजह से महिलाओं की मौत हुई और सात लोग बीमार हो गए.