महाराष्ट्र: बीजेपी की सहयोगी पार्टी ने दिया डॉन छोटा राजन के भाई को टिकट
केंद्र में भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दल रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के भाई को टिकट दिया है. आरपीआई ने राज्य के विधानसभा चुनाव में छोटा राजन के भाई दीपक निकालजे को फलटण से टिकट दिया है. रामदास अठावले की पार्टी आरपीआई, एनडीए का प्रमुख सहयोगी दल है. महाराष्ट्र में भी यह गठबंधन का हिस्सा है. इस गठबंधन में आरपीआई को 6 सीटें दी गई हैं.
केंद्र में भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दल रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के भाई को टिकट दिया है. आरपीआई ने राज्य के विधानसभा चुनाव में छोटा राजन के भाई दीपक निकालजे को फलटण से टिकट दिया है. रामदास अठावले की पार्टी आरपीआई, एनडीए का प्रमुख सहयोगी दल है. महाराष्ट्र में भी यह गठबंधन का हिस्सा है. इस गठबंधन में आरपीआई को 6 सीटें दी गई हैं.
आपको बता दें कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का भी करीबी रह चुका छोटा राजन कई आपराधिक मामलों वॉन्टेड है, जिनमें जबरन वसूली, हत्या, तस्करी, मादक पदार्थों की तस्करी और फिल्म फाइनेंस शामिल हैं. साथ ही छोटा राजन पर 17 हत्या और हत्या के प्रयास से जुड़े मामले भी दर्ज हैं. कभी नाना के नाम से मशहूर राजन नायर के लिए काम करता था, लेकिन उसकी मौत के बाद छोटा राजन ने गैंग की कमान संभाली और दाऊद से जुड़ गया . साल 1988 में वो भारत से दुबई चला गया था. हालाकिं 1993 के मुंबई बम ब्लास्ट की आतंकी घटना के बाद छोटा राजन दाऊद से अलग हो गया. फ़िलहाल छोटा राजन जेल में बंद है.
एनडीए की सहयोगी पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ( आरपीआई ) ने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के भाई दीपक निखालजे को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया है. लेकिन आरपीआई प्रत्याशी होने के बावजूद दीपक निखालजे बीजेपी के चुनाव चिन्ह पर कमल और पीएम नरेन्द्र मोदी के नाम पर वोट मंगाते नज़र आएंगे. हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. जबकि मतगणना 24 अक्टूबर को होगी.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में आरपीआई के हिस्से छह सीटें आई हैं. जिसमें से पार्टी ने चार पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. आरपीआई ने मुंबई के मानखुर्द शिवाजी नगर से गौतम सोनवणे, सातारा जिले के फलटन विधानसभा सीट से दीपक निकालजे,पाथरी से मोहन फड और नायगाव से राजेश पवार को अपना उम्मीदवार बनाया है. तो वहीं बीजेपी 164 और शिवसेना 124 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. हालाकिं दोनों की पार्टियां इसकी आधिकारिक घोषणा करने से बचती रही हैं. बताया जा रहा है कि बीजेपी के खाते में आई 164 सीटों में से सहयोगी दलों को 18 सीटें मिलनी थी, लेकिन उन्हें सिर्फ 14 सीटों पर संतोष करना पड़ा.