India vs South Africa 1st Test Day 1: पहले दिन रोहित के शतक से भारत 202/0, बारिश ने धोया आखिरी सेशन
India (IND) vs South Africa (SA) Live Score 1st Test Day 1: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है.
विशाखापत्तनम. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 59.1 ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाए 202 रन बना लिए हैं. पहले दिन का खेल खत्म होने तक रोहित शर्मा (115 रन) और मयंक अग्रवाल (84 रन) क्रीज पर हैं. 60वें ओवर में अंपायर्स के बीच बातचीत हुई.
स्टेडियम में खराब रोशनी की वजह से लाइट्स भी ऑन हो गई थी. खराब मौसम के कारण समय से पहले खेल समाप्ति की घोषणा कर दी गई. बारिश के कारण दिन के आखिरी सेशन का खेल नहीं हो सका और समय से काफी पहले दिन के खेल समाप्ति की घोषणा कर दी गई. पहले दिन सिर्फ दो सेशन का ही खेल हो सका जिसमें भारत ने 59.1 ओवरों में बिना कोई विकेट खोए 202 रन बना लिए हैं.
🙌🙌@ImRo45 #INDvSA pic.twitter.com/BsqCeWdTQm
— BCCI (@BCCI) October 2, 2019
भारत ने जीता टॉस
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और दक्षिण अफ्रीका को पहले गेंदबाजी दी. भारत ने मैच से एक दिन पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया था. रोहित शर्मा को टेस्ट में पहली बार सलामी बल्लेबाज के तौर पर चुना गया है. कोहली ने इस मैच के लिए युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को बाहर कर अनुभवी विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को मौका दिया है. चोट से वापसी करने के बाद यह साहा की पहली सीरीज होगी.
ओपनिंग डेब्यू में रोहित ने ठोका शतक
रोहित शर्मा ने ओपनिंग करते हुए टेस्ट में अपना पहला शतक ठोक दिया है. रोहित ने 154 गेंदों में 10 चौके और 4 छक्कों की मदद से सेंचुरी ठोकी है. रोहित के टेस्ट करियर का यह चौथा शतक है. रोहित ने 54वें ओवर की आखिरी गेंद पर सिंगल लेकर शतक पूरा किया. शतक के लिए उन्होंने 154 गेंदों का सामना किया. रोहित के टेस्ट करियर पर नजर डाली जाए तो उन्होंने 2013 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ शतक लगाकर शानदार आगाज किया था, लेकिन उसके बाद उन्हें अपना स्थान बनाए रखने के लिए संघर्ष करना पड़ा.
बता दें कि इससे पहले प्रैक्टिस मैच में रोहित शर्मा ओपनिंग करने उतरे तो वह शून्य पर आउट हो गए थे. लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने जमकर रन लूटे. शुरुआत में रोहित थोड़ा संभलकर खेले, लेकिन बाद में उन्होंने चौके-छक्के बरसाए. रोहित ने मैच के दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर कैगिसो रबाडा को बैकवर्ड पॉइंट पर चौका लगाते हुए खाता खोला. रोहित ने 29वें ओवर में चौका लगाकर अर्धशतक पूरा किया. यह उनके टेस्ट करियर का 11वां अर्धशतक है, जबकि ओपनर के तौर पर पहला है.
ओपनर के तौर पर पहली ही पारी में शतक बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
187 शिखर धवन बनाम ऑस्ट्रेलिया, मोहाली 2012/13
110 केएल राहुल बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी 2014/15
134 पृथ्वी शॉ बनाम वेस्टइंडीज, राजकोट 2018/19
100*रोहित शर्मा बनाम साउथ अफ्रीका, विशाखापत्तनम 2019/20
All set 📸📸
Ready to rock and roll 😎👌
Bring on the 1st Test 💪💪#TeamIndia @Paytm #INDvSA pic.twitter.com/2taHGB11kX— BCCI (@BCCI) October 1, 2019
मेजबान होने के नाते भारत को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. ऐसे में भारतीय टीम की नजरें रोहित शर्मा पर सबसे ज्यादा होंगी. सीमित ओवरों में बड़ी-बड़ी पारियों के लिए मशहूर रोहित टेस्ट में इसलिए चर्चा में हैं, क्योंकि उन्हें इस प्रारूप में पहली बार सलामी बल्लेबाज के तौर पर चुना गया है.
9
रोहित अब तक टेस्ट में मध्य क्रम में ही खेलते आए हैं, लेकिन लोकेश राहुल के खराब फॉर्म के कारण उन्हें टेस्ट में पारी की शुरुआत करने का मौका मिला है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अभ्यास मैच में रोहित सिर्फ दो गेंदों पर बिना कोई रन बनाए आउट हो गए थे. इस शून्य के बाद रोहित के ऊपर अपने आप को साबित करने का दबाव बढ़ गया है.
कोहली ने इस मैच के लिए युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को बाहर कर अनुभवी विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को मौका दिया है. चोट से वापसी करने के बाद यह साहा की पहली सीरीज होगी. विंडीज में वह अंतिम-11 में नहीं चुने गए थे. चोट के कारण वह बाहर होने से पहले बल्ले से भी अच्छे फॉर्म में थे और विकेटकीपिंग भी शानदार तरीके से कर रहे थे. साहा के लिए उसी फॉर्म को जारी रखना चुनौती होगा.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट की सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार से विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। दोनों टीमें पहली बार यहां के वाईएसआर एसीए वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम पर आमने-सामने होंगी। इससे पहले विशाखापट्टनम में एकमात्र टेस्ट भारत और इंग्लैंड के बीच 2016 में खेला गया था। टीम इंडिया उस मैच में 246 रन से जीती थी। दोनों टीमों के बीच 2015 के बाद भारतीय मैदान पर कोई टेस्ट खेला जाएगा। पिछली बार भारतीय टीम ने दिल्ली में 337 रन से जीत दर्ज की थी।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 9 टेस्ट की 16 पारियों में 758 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 47.37 का रहा। उन्होंने दो शतक और तीन अर्धशतक लगाया। वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1000 रन पूरे करने से 242 रन दूर हैं। अगर कोहली इस मैच में इतने रन बना लेते हैं तो वे दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाफ 1000+ रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ ने इस उपलब्धि को हासिल किया था।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय
बल्लेबाज | मैच | पारी | रन | औसत | शतक |
सचिन तेंदुलकर | 25 | 45 | 1741 | 42.46 | 7 |
वीरेंद्र सहवाग | 15 | 26 | 1306 | 50.23 | 5 |
राहुल द्रविड़ | 21 | 40 | 1252 | 33.83 | 2 |
वीवीएस लक्ष्मण | 19 | 31 | 976 | 37.53 | 1 |
सौरव गांगुली | 17 | 31 | 947 | 33.82 | 0 |
मो. अजहरुद्दीन | 11 | 20 | 779 | 41.00 | 4 |
विराट कोहली | 9 | 16 | 758 | 47.37 | 2 |
मौसम और पिच रिपोर्ट: विशाखापट्टनम में बुधवार को दिन में बादल छाए रहने की संभावना है। दोपहर में बारिश भी हो सकती है। इतना ही नहीं अगले चार दिन भी बारिश की संभावना है। तापमान 25 से 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। ऐसे में मैच को कई बार रोकना पड़ सकता है।
भारत vs दक्षिण अफ्रीका हेड टू हेड
दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 36 टेस्ट हुए, भारतीय टीम 11 में जीती। दक्षिण अफ्रीका को 15 मैचों में सफलता मिली। भारत में दोनों के बीच 16 मैच खेले गए। इनमें 8 मुकाबले भारतीय टीम जीतने में सफल रही। वहीं, दक्षिण अफ्रीकी टीम को 5 मैच में सफलता मिली। 3 मुकाबले ड्रॉ रहे।
पंत की जगह साहा खेलेंगे
पहले मुकाबले के लिए ऋद्धिमान साहा, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल किया गया। ऋषभ पंत को अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली। साहा टीम इंडिया के लिए पिछला टेस्ट जनवरी 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही खेले थे। इसके बाद कंधे में चोट के कारण उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा। उन्होंने चोट के बाद आईपीएल में वापसी की थी, लेकिन टूर्नामेंट के बीच में ही वे फिर से चोटिल हो गए थे।
दोनों टीमें
पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, मयंंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी। बेंच पर: कुलदीप यादव, शुभमन गिल, उमेश यादव और ऋषभ पंत।
दक्षिण अफ्रीका : फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), टेम्बा बवुमा, थिउनिस डी ब्रइन, क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), डीन एल्गर, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), केशव महाराज, एडेन मार्कराम, सेनुरान मुथुसामी, लुंगी एंगिडी, एनरिच नोर्त्जे, वर्नोन फिलैंडर, डेन पिएट, कगिसो रबाडा, जुबैर हम्जा।