Bank में चूहे ने कर दी ऐसी हरकत, घबराए लोग कुछ ही देर में मारने लगे ठहाके
बैंक में मल्टीपल सिक्योरिटी सिस्टम लगाया है। इस सिक्योरिटी सिस्टम में अलग-अलग अलार्म सेट किए गए हैं। अगर किसी द्वारा बैंक सेफ का ताला तोड़ा या काटा जाए तो अलग सायरन बजेगा। जबकि आग लगने की सूरत में अलग सायरन बजेगा। उसी तरह कैश व इलेक्ट्रॉनिक चीजों को डैमेज करने पर अलग सायरन बजने लगता है।
मोहाली । फेज-2 स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्रा का सिक्योरिटी सिस्टम कितना जबरदस्त है इसका पता रविवार को चूहे की इक्यूपमेंट से छेड़छाड़ से लग गया। सिक्योरिटी अलार्म बजते ही पुलिस, फायर कर्मी व बैंक मैनेजर अपनी ड्यूटी के लिए कितनी गंभीरता दिखाते हैं, उसका भी पता लग गया।
छुट्टी होने के चलते दोपहर तीन बजे एससीएफ नंबर-71 में चल रहे बैंक ऑफ महाराष्ट्रा में अचानक जोर-जोर से इमरजेंसी सायरन बजने लगा। मार्केट में आसपास के दुकानदार व वहां आने वाले लोग घबरा गए और भीड़ इकट्ठी हो गई कि आखिरकार इमरजेंसी सायरन बजा क्यों। तभी कुछ ही मिनटों में फायर ब्रिगेड की गाड़ी, ट्रैफिक पुलिस जोन-1 के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर नरिंदर सूद व बैंक मैनेजर रोहित भाटिया पहुंचे।
बैंक मैनेजर द्वारा ताला खोलने से पहले पुलिस व फायर कर्मचारियों ने अपनी पोजिशन सेट कर ली। जैसे ही बैंक के मेन डोर का ताला खोलकर अंदर एंटर हुए तो एक चूहा बैंक में लगे फायर इक्यूपमेंट से छेड़छाड़ कर रहा था। जो तार को काटने का प्रयास कर रहा था। जिस कारण बैंक का इमरजेंसी सायरन बजने लगा। ऐसा मंजर देखकर वहां मौजूद सभी लोग ठहाका मारकर हंसने लगे।
बैंक में लगा है मल्टीपल सिक्योरिटी सिस्टम
मैनेजर रोहित भाटिया ने बताया कि उनके बैंक में मल्टीपल सिक्योरिटी सिस्टम लगाया है। इस सिक्योरिटी सिस्टम में अलग-अलग अलार्म सेट किए गए हैं। अगर किसी द्वारा बैंक सेफ का ताला तोड़ा या काटा जाए तो अलग सायरन बजेगा। जबकि आग लगने की सूरत में अलग सायरन बजेगा। उसी तरह कैश व इलेक्ट्रॉनिक चीजों को डैमेज करने पर अलग सायरन बजने लगता है।
सिक्योरिटी सिस्टम में फीड किए गए हैं इमरजेंसी नंबर
भाटिया ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक सिक्योरिटी सिस्टम में उनके द्वारा इमरजेंसी नंबर फीड किए गए हैं। इन नंबरों में फायर ब्रिगेड, मोहाली पुलिस कंट्रोल रूम व कुछ स्टाफ के अलावा उन्होंने खुद का भी मोबाइल नंबर फीड किया गया है। किसी भी सूरत में अगर बैंक के अंदर इस सिक्योरिटी सिस्टम से छेड़छाड़ होती है तो फीड किए गए इमरजेंसी नंबरों पर ऑटोमेटिक कॉल चली जाएगी।
फायर ऑफिसर जतिंदर सिंह ने बताया कि उन्हें भी बैंक के सिक्योरिटी सिस्टम में इमरजेंसी कॉल आई, इसलिए वे टीम लेकर तुरंत पहुंच गए। उसी तरह एक कॉल बैंक मैनेजर व दूसरी कॉल फेज-2 फ्रेंको होटल पर नाका लगाकर खड़े ट्रैफिक इंचार्ज नरिंदर सूद को चली गई।