पाक / इमरान सरकार करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन में मनमोहन को बुलाना चाहती है, कांग्रेस ने कहा- पूर्व पीएम नहीं जाएंगे

विदेश मंत्री कुरैशी ने कहा- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी सिख समुदाय का प्रतिनिधित्व करते हैं गुरु नानक देव की 550वीं जयंती पर करतारपुर कॉरिडोर को 9 नवंबर को खोला जाएगा

0 999,040

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सोमवार को कहा कि हम भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को करतारपुर कॉरिडोर के उद्धाटन में बुलाना चाहते हैं। वह भी सिख समुदाय का प्रतिनिधित्व करते हैं। हम उन्हें औपचारिक निमंत्रण भजेंगे। हालांकि न्यूज एजेंसी ने बताया कि कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह करतारपुर कॉरिडोर को लेकर पाकिस्तान का आमंत्रण स्वीकार नहीं करेंगे।

कुरैशी ने वीडियो जारी कर कहा कि करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन पाकिस्तान के लिए बहुत महत्व रखता है। प्रधानमंत्री इमरान खान और सरकार से विस्तृत चर्चा और परामर्श के बाद हमने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री को उद्घाटन समारोह में अतिथि के रूप में आमंत्रित करने का फैसला किया है। सिंह का पाकिस्तान में बहुत सम्मान है, इसलिए हम उन्हें आमंत्रित करने जा रहे हैं।

करतारपुर साहिब कॉरिडोर को 9 नवंबर को खोला जाना है। कुछ दिनों पहले पाकिस्तान ने करतारपुर साहिब की उसारी का 5वां वीडियो जारी कर करतारपुर कॉरिडोर के प्रोजेक्ट का 100% काम पूरा करने का दावा किया था। वहीं, भारत की ओर से करतारपुर कॉरिडोर रोड जीरो लाइन तक बनाने का काम 85% पूरा कर लिया गया है।

पिछले साल नवंबर में कॉरिडोर की आधारशिला रखी गई

नवंबर में भारत और पाकिस्तान ने इस कॉरिडोर के अपने-अपने क्षेत्र में निर्माण की आधारशिला रखी थी। पंजाब के गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक मंदिर के साथ पाकिस्तान के करतारपुर में गुरुद्वारा दरबार साहिब को जोड़ने के लिए भारत और पाकिस्तान द्वारा करतारपुर कॉरिडोर बनाया जा रहा है। पाकिस्तान भारतीय सीमा से लेकर गुरुद्वारा दरबार साहिब तक गलियारे का निर्माण कर रहा है, जबकि गुरदासपुर में डेरा बाबा नानक से सीमा तक भारत द्वारा बनाया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.