घर के बाहर आया लालू परिवार का झगड़ा, आधी रात को बहू ऐश्वर्या दरवाजा पीटती रहीं, लेकिन नहीं खुला

चन्द्रिका राय और उनकी पत्नी पूर्णिमा राय अपनी बेटी ऐश्वर्या के साथ राबड़ी आवास के एक तरफ धरने पर बैठ गए. लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप की शादी चन्द्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या के साथ पिछले साल मई में हुई थी.

0 998,927

नई दिल्ली: पटना में पूर्व सीएम राबड़ी देवी के घर के भीतर का झगड़ा घर के बाहर आ चुका है. बीती रात भी ये चलता रहा. बारिश के बीच भी लालू प्रसाद यादव और राबड़ी की बहू घर के बाहर खड़ी रहीं क्योंकि गार्ड ने दरवाजा भीतर से बंद कर रखा था. ये सब तब हुआ जब बहू ऐश्वर्या ने अपने पिता को फोन कर घर बुलाया. जब पिता राबड़ी के घर पर पहुंचे तो ऐश्वर्या उन्हें लेने बाहर गईं तभी गार्ड ने दरवाजा अंदर से बंद कर दिया. वो दरवाजा पीटती रहीं लेकिन दरवाजा नहीं खोला गया.

 

इसके बाद राबड़ी आवास पर ऐश्वर्या राय के पिता चन्द्रिका राय के समर्थक पहुंच गए. चन्द्रिका राय और उनकी पत्नी पूर्णिमा राय अपनी बेटी ऐश्वर्या के साथ राबड़ी आवास के एक तरफ धरने पर बैठ गए. हालांकि, अब खबर है कि चन्द्रिका राय और राबड़ी देवी के बीच सुलह कराने की कोशिश शुरू हो गई है.

 

ये है मामला

 

तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या ने परिवार के सदस्यों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कहा है कि पूर्व सीएम राबड़ी देवी और मीसा भारती ने उनके साथ मारपीट की है और खाने के लिए खाना भी नहीं दिया है. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही ऐश्वर्या का एक विडियो सामने आया था जिसमें वह रोते हुए घर से बाहर जा रही थीं. जानकारी दें कि लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप की शादी चन्द्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या के साथ पिछले साल मई में हुई थी.

शादी के एक महीने बाद से ही तेज प्रताप और ऐर्श्वर्या के बीच खटपट की खबरें आनी शुरु हो गई थी. इसके बाद तेजप्रताप ने तलाक की अर्जी दी थी. तलाक का मामला फैमिली कोर्ट में चल रहा है. इस मामले में जज ने दोनों के बीच समझौता कराने की कोशिश की थी, लेकिन मामला सुलझ नहीं पाया. मालूम हो कि अब तक चर्चा ऐश्वर्या और तेज प्रताप के तलाक को लेकर होती थी. लेकिन इस बार ऐश्वर्या ने जो आरोप लगाए हैं वो बेहद संगीन हैं. मामला एफआईआर तक पहुंच चुका है और घर के बाहर पुलिस तक जुट गई.

 

मीसा ने दिया है ये जवाब

 

इस मामले में लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने कहा है कि उनके ऊपर लगाए जा रहे सारे आरोप बेबुनियाद और यह राजनीति से प्रेरित हैं. तेज प्रताप यादव की बड़ी बहन मीसा भारती ने कहा कि ईद के बाद से वो सिर्फ तीन बार कोर्ट के काम से पटना गई हैं. उन्होंने कहा कि वह पटना से जिस दिन गईं उसी दिन शाम को वापस भी आ गई. मीसा भारती ने बताया कि इन तीनों बार की यात्रा में उनकी ऐश्वर्या से न तो मुलाकात हुई और न ही कोई बात.

Leave A Reply

Your email address will not be published.