मोहाली. चोर आजकल भगवान के घर को भी नहीं छोड़ रहा। इस बार चोरों ने मोहाली फेज-5 के श्री हरि लक्ष्मी नारायण मंदिर को निशाना बनाया। 3 चोर खिड़की की ग्रिल काट मंदिर के अंदर गए। फुटेज में दिख रहा है कि एक चोर बाहर और दूसरा ग्रिल के पास खड़े होकर निगरानी करने लगा।
तीसरे चोर ने शिवालय का दरवाजा खोला और हाथ जोड़कर प्रणाम किया। फिर भोले बाबा के आगे माथा टेका। इसके बाद खड़े होकर फिर से हाथ जोड़े। इसके बाद शिवलिंग पर लगी चांदी उखाड़ने लगा। चांदी उखाड़ने में उसे करीब दो घंटे लग गए। चोर करीब पौने चार किलो चांदी काटकर अपने साथ ले गए। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
जानते थे किस टाइम चोरी करनी है
मंदिर के मुख्य पंडित शंकर प्रशाद ने बताया कि रोजाना रात करीब 10 बजे मंदिर बंद कर देते हैं और सुबह करीब साढ़े 4 खोलते हैं। चोरों को मंदिर के बंद और खुलने का समय पता था, इसलिए उन्होंने रात 12 बजे के बाद और 4 बजे से पहले का समय चुना। मंदिर में चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। कैमरों में दिख रहा है कि तीनों चोरों ने चेहरा कवर किया हुआ था। सबसे पहले श्रीहरि भगवान विष्णु जी के दरबार के ठीक पीछे लोहे की ग्रिल ताेड़ी और फिर मंदिर में एंटर किया।