जर्मनी से खालिस्‍तानी आतंकी की पुलिस को धमकी- मेरे परिवार को गोली मार दो, पर अपनी भी सोच लो

सीमा पर एक और Pakistani Drone मिलने से सनसनी, आतंकियों ने छिपा रखे हैं चार और ड्रोन

 

होशियारपुर । जर्मनी में छिपे खालिस्‍तानी आतंकी गुरमीत सिंह बग्‍गा ने पंजाब पुलिस को अब धमकी देने पर उतर आया है। जर्मनी से पंजाब में आतंकवाद की साजिश रचने वाला बग्गा अपने छोटे भाई गुरदेव सिंह उर्फ प्रायटी की गिरफ्तारी के बाद तिलमिला उठा है। जिला होशियारपुर के गांव झज्जा के मूल निवासी बग्गा ने जर्मनी से वीडियो जारी कर पंजाब पुलिस को धमकी दी है। उसने कहा है, चाहे मेरे परिवार को बेशक गोली मार दो, लेकिन अपने परिवार के बारे में भी सोच लो।

भाई की गिरफ्तारी के बाद जर्मनी में छिपा आतंकी गुरमीत सिंह बग्गा बौखलाया

वीडियो में बग्‍गा ने पुजबा पुलिस पर आरोप भी लगाया है। उसने कहा है कि पंजाब पुलिस झूठी कहानियां बना रही है, उसके भाई की गिरफ्तारी पर उसे कोई दुख नहीं है। पुलिस चाहे तो उसके पूरे परिवार को चौराहे पर खड़ा करके गोली मार दे। उसकी कोई परवाह नहीं है। दूसरी बात यह है कि पुलिस वालों के भी परिवार हैं। जैसा वे करेंगे, वैसा हम भी करेंगे। वे जिस तरफ भागेंगे, हम भी उसी तरफ जाएंगे।

पुलिस द्वारा हथियारों का जखीरा बरामद होने के दावे पर बग्गा ने कहा कि इनसे कोई पूछे कि बार्डर पर इतनी बीएसएफ लगी है तो फिर इतने हथियार कहां से आ गए। पुलिस हथियारों की बरामदगी युवाओं से दिखाकर पंजाब की जवानी को खराब कर पिछले दौर में ले जाना चाहती है। पंजाब की कुछ जवानी को नशे ने बर्बाद कर दिया, वहीं अब पुलिस बर्बाद करना चाहती है। कुछ को यह पुराना दौर दोहराकर खराब करना चाहते हैं। पुलिस की कार्यप्रणाली की ङ्क्षनदा करते हुए बग्गा ने अपना वीडियो मैसेज समाप्त किया।
बता दें कि आतंकी बग्गा के छोटे भाई गुरुदेव सिंह उर्फ प्रायर्टी (26) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि कि वह जर्मनी में बैठे अपने भाई आतंकी गुरमीत सिंह बग्गा के साथ साजिश रचकर पंजाब में आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में था। खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद यह खुलासा हुआ। इसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया।


पाकिस्‍तान पंजाब में आतंकी वारदात कराने के नापाक मंसूबे से बाज नहीं आ रहा है। अमृतसर के सीमा क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार को एक और ड्रोन मिलने की सूचना है। इससे हड़कंप मच गया है। दूसरी ओर, तरनतारन के बॉर्डर एरिया में आतंकियों द्वारा चार और ड्रोन छिपाए जाने का खुलासा हुआ है। पाकिस्‍तानी ड्रोन से सीमा क्षेत्र में हथियार पहुंचाने की बड़ी साजिश है। खेमकरण क्षेत्र में ड्रोन से हथियार भेजे जाने के बाद लगातार खुलासे हो रहे हैं।

शुक्रवार को भारत-पाकिस्‍तान सीमा पर कटीली तार के पास बसे अमृतसर के महाभा गांव में एक ड्रोन मिलने की सूचना हैI फिलहाल पुलिस को इस बारे में कोई जानकारी नहीं हैI पुलिस के बड़े अधिकारी भी ऐसी जानकारी मिलने से इंकार कर रहे हैं। बताया जाता है किे ग्रामीणों ने यह पाकिस्‍तानी ड्रोन देखा। इससे क्षेत्र में दहशत फैल गई।

दूसरी ओर, बताया जाता है कि पिछले दिनों पकड़े गए खालिस्‍तानी आतंकियों से पूछताछ में पता चला है कि पाकिस्‍तान से चार और ड्रोन हथियार लेकर भेजे गए थे और इनको खालिस्‍तानी आतंकियों ने तरनतारन क्षेत्र में छिपा दिया था। इनकी तलाश में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां जुट गई हैं। इसके लिए व्‍यापक सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

सीमा पर एक और Pakistani Drone मिलने से सनसनी, आतंकियों ने छिपा रखे हैं चार और ड्रोन

तरनतारन के चोहला साहिब के पास से चार दिन पहले गिरफ्तार खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेडएफ) के आतंकियों ने पूछताछ के दौरान बताया है कि झब्बाल क्षेत्र में चार ड्रोन अभी और हैं। इस इनपुट के बाद को काउंटर इंटेलीजेंस की टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए बीएसएफ के डायरेक्टर जनरल वीके जौहरी आज भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा का दौरा करेंगे।

गांव दोदे की नगर में दिन भर डुबकी लगाते रहे सुरक्षा बल, गोताखोरों की भी ली मदद

सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार बाबा बलवंत सिंह निहंग से मिली जानकारी के मुताबिक झब्बाल व खेमकरण के क्षेत्र में कुल चार ड्रोन अभी छिपाए गए हैं। इसी सूचना के आधार पर काउंटर इंटेलीजेंस की टीम ने तरनतारन के पास गांव दोदे की नहर को खंगाला। पूरे इलाके को सील करके एक दर्जन गोताखोरों की मदद से इस टीम ने नहर का करीब एक किलोमीटर का (पुल के दोनों तरफ) इलाका खंगाला। एसएसपी ध्रुव दहिया द्वारा भी मौके का जायजा लिया गया। उल्लेखनीय है कि ड्रोन के माध्यम से पाक से एके-47 सहित अन्य हथियार आतंकियों के पास पहुंचे हैैं जिन्हें चार दिन पहले बरामद किया गया।

वहां पर बाबा बलवंत ने अमृतसर में पढ़ाई कर रही अपनी लड़की अमन कौर के लिए कुछ पैसे भी दिए थे। यह पैसे कितने थे और किसको सौंपे गए थे, यह अभी जांच के दायरे में है। बाबा बलवंत सिंह निहंग के संबंध पहले बब्बर खालसा इंटरनेशनल के साथ भी थे। वह पहले सक्रिय रहे कितने आतंकियों को मिला यह अभी पुष्टि नहीं हो पाई। गौर हो कि गांव वडि़ंग, वरिया, चोहला साहिब, सुहावा, सरहाली, सखीरा, जोड़ा आदि गांव में आतंकवाद के समय बब्बर खालसा के आतंकी सरगर्म थे।

केजेडएफ का एक और आतंकी तरनतारन से गिरफ्तार

उधर, जर्मनी में छिपे आतंकी गुरमीत सिंह बग्गा के भाई की गिरफ्तारी के बाद खालिस्तानजिंदाबाद फोर्स के एक और आतंकी शुभदीप सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। लगातार दूसरे दिन पंजाब पुलिस की खुफिया शाखा को बड़ी कामयाबी मिली। शुभदीप सिंह के खिलाफ पहले भी स्टेट स्पेशल आपरेशन सेल में अवैध हथियार रखने का मामला दर्ज है। सूत्रों के अनुसार जिला तरनतानर के गांव चीचा का रहने वाला आतंकी शुभदीप सिंह पाकिस्तान से चाइनीज ड्रोन से गिराए गए हथियारों को ठिकाने लगाने में अहम भूमिका निभा चुका है।

खेमकरण क्षेत्र में हथियार लाने वाला ड्रोन झब्बाल के इसी गोदाम में छिपाया गया था।

पूछताछ में सामने आया कि वह खेमकरण सेक्टर के साथ लगती कंटीली तार वाले क्षेत्र से अच्छी तरह परिचित है। ड्रोन द्वारा गिराए गए हथियारों को आतंकी आकाशदीप ङ्क्षसह के साथ तलाश करने के बाद हथियारों की खेप को उठाने और उसे संभालने की सारी साजिश शुभदीप ही रचता था। सूत्रों का कहना है कि खुफिया शाखा ने शुभदीप को फिलहाल पुराने केस में गिरफ्तार किया है। पाकिस्तान से आए हथियारों की खेप को ठिकाने लगाने और गैर कानूनी गतिविधियों के आरोप में उसकी गिरफ्तारी भी आज डाली जाएगी। फिलहाल शुभदीप को उसके साथी बलवंत सिंह उर्फ बाबा उर्फ निहंग, आकाशदीप सिंह, हरभजन सिंह, बलबीर सिंह, जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाए गए आतंकी मान सिंह को एक साथ जेआइसी में इंटेरोगेट किया जा रहा है। एजेंसियां पूछताछ में हो रहे खुलासों की कडिय़ां जोडऩे में लगी रही।

वीरवार को नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (एनआइए) के पांच सदस्यों की टीम ने झब्बाल क्षेत्र के उन इलाकों का दौरा किया जहां पाकिस्तानी ड्रोन ने हथियार गिराए थे। एनआइए की टीम यहां कई घंटे रुकी और झब्बाल के उस गोदाम में भी जांच की जहां आतंकियों ने ड्रोन को छुपाया था। टीम ने यहां से कुछ सैैंपल भी लिए हैैं। एनआइए की टीम ने स्टेट स्पेशल आपरेशन सेल और काउंटर इंटेलिजेंस की टीम के सदस्यों के साथ जांच के कुछ बिंदुओं पर बातचीत की।

सौजन्य-जागरण डाट काम

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.