12 दिनों में 2 रुपये 15 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल, मुंबई में 70.22 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है डीजल
14 सितंबर को सऊदी अरब की सरकारी तेल कंपनी सऊदी अरामको पर ड्रोन से हमला हुआ था. जिसके बाद से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में और अधिक तेजी आई है.
नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. आज ही दिल्ली में तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में 29 पैसे और डीजल के दाम में 19 पैसे की बढ़ोतरी की. जिसके बाद अब राष्ट्रीय राजधानी में एक लीटर पेट्रोल 73 रुपये 91 पैसे और डीजल 66 रुपये 93 पैसे की दर से बिक रहा है. मुंबई की बात करें तो पेट्रोल 79 रुपये 57 पैसे प्रति लीटर और डीजल 70 रुपये 22 पैसे प्रति लीटर है.
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 11 सितंबर से तेजी देखी जा रही है. 11 तारीख को एक लीटर पेट्रोल की कीमत दिल्ली में 71 रुपये 76 पैसे थी.
पिछले 12 दिनों में एक लीटर पेट्रोल की कीमत में 2 रुपये 15 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. डीजल की बात करें तो इतने ही दिनों में एक रुपये 79 पैसे की तेजी आई है.
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तेजी की मुख्य वजह 14 सितंबर को सऊदी अरब की सरकारी तेल कंपनी सऊदी अरामको के तेल संयंत्रों पर हुआ हमला है. सऊदी अरामको पर ड्रोन से हुए हमले के बाद अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तकबरीन 20 फीसदी का उछाल आया है.