नई दिल्लीः चुनाव आयोग ने गुजरात में दो और विधानसभा सीटों पर उपचुनावों की घोषणा की, जिससे देश भर में इसके लिये लिए सीटों की संख्या बढ़ कर 66 हो गई है. चुनाव आयोग की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक गुजरात के राधनपुर और बायड विधानसभा सीटों पर तथा बिहार में समस्तीपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव 21 अक्टूबर को होंगे. महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भी मतदान इसी दिन होगा. मतगणना 24 अक्टूबर को होगी.
गौरतलब है कि गुजरात में चार विधानसभा सीटों पर उपचुनावों की घोषणा शनिवार को की गई थी. जिन राज्यों में विधानसभा उपचुनाव होंगे, उनमें अरूणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, मेघालय, ओडिशा और पुडुचेरी(एक-एक सीटों पर उपचुनाव) शामिल हैं.
अन्य राज्यों में असम (4), बिहार (5), गुजरात (अब 6), हिमाचल प्रदेश (2), केरल (पांच), पंजाब (4), राजस्थान और तमिलनाडु (दो-दो) तथा सिक्किम (तीन) शामिल हैं. लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव और विधानसभाओं की 64 सीटों के लिए उपचुनावों की अधिसूचना 21 सितंबर को जारी हुई.