झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार AAP में शामिल, कहा- ये ही ‘आम आदमी’ की पार्टी है

पूर्व आईपीएस अधिकारी अजय कुमार ने पिछले महीन झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. कांग्रेस से इस्तीफा देने के वक्त अजय कुमार ने कुछ सहयोगियों पर पार्टी की जगह अपने निजी हितों को बढ़ावा देने और भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया था.

नई दिल्ली: झारखंड कांग्रेस के पूर्व प्रमुख अजय कुमार आज राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. अजय कुमार दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए. पूर्व आईपीएस अधिकारी अजय कुमार ने पिछले महीन झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.

आज की राजनीति का जवाब सिर्फ आम आदमी पार्टी- अजय कुमार

 

आप में शामिल होने के बाद अजय कुमार ने कहा, ‘’आप ही सच्चे अर्थों में ‘आम आदमी’ की पार्टी है, जिसमें कोई भी शामिल हो सकता है और विकास के लिए काम कर सकता है.’’ उन्होंने कहा, ‘हमारे जैसे सभी आम आदमी को ईमानदार राजनीति में आगे आने चाहिए और सहयोग देना चाहिए. आज की राजनीति का जवाब सिर्फ आम आदमी पार्टी है.”

इस दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा, ”आज एक बहुत ही महत्वपूर्ण साथी, देश के प्रशासन तंत्र के एक महत्वपूर्ण हस्ताक्षर अजय कुमार आज हमारे साथ जुड़ रहे हैं. मैं तह-ए-दिल से अजय कुमार जी का आम आदमी पार्टी में स्वागत कर रहा हूं.”

 

बता दें कि कांग्रेस से इस्तीफा देने के वक्त अजय कुमार ने कुछ सहयोगियों पर पार्टी की जगह अपने निजी हितों को बढ़ावा देने और भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.