-
पाकिस्तान के कदम का भारत ने दिया कड़ा जवाब
-
रवीश कुमार बोले- अपनी आदतों पर पुनर्विचार करे
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए पाकिस्तान ने अपना एयरस्पेस खोलने से इनकार कर दिया है. पाकिस्तान के इस कदम पर भारत ने नाराजगी जाहिर की है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा है कि हम पाकिस्तान सरकार की ओर से वीवीआईपी विशेष उड़ान को दो सप्ताह में दूसरी बार ओवरफ्लाइट क्लीयरेंस से इनकार करने के फैसले पर नाराजगी जाहिर करते हैं.
उन्होंने कहा कि यह किसी भी सामान्य देश की ओर से नियमित रूप से प्रदान किया जाता है. साथ ही उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान को अपने फैसले पर विचार करना चाहिए. रवीश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान को स्थापित अंतरराष्ट्रीय नियमों का अच्छी तरह पालन करना चाहिए और एकतरफा कार्रवाई करने की अपनी पुरानी आदतों को दोहराने पर पुनर्विचार करना चाहिए.
Ministry of External Affairs Spokesperson, Raveesh Kumar: Pakistan should reflect upon its decision to deviate from well established international practice, as well as reconsider its old habit of misrepresenting the reasons for taking unilateral action. 2/2 https://t.co/D5rlr8EneI
— ANI (@ANI) September 18, 2019
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार, पाकिस्तान भारतीय प्रधानमंत्री के लिए अपने हवाई क्षेत्र के उपयोग की अनुमति देने के लिए बाध्य है. भारत अगर इस मामले को अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन में उठाता है तो पाकिस्तान पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है.
इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि पाकिस्तान पीएम मोदी के लिए अपना हवाई रूट नहीं देगा. कुरैशी ने कहा है कि हमने भारतीय उच्चायोग को अवगत कराया है कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उड़ान के लिए अपने एयरस्पेस के उपयोग की अनुमति नहीं देंगे.
पीएम मोदी को अमेरिका दौरे के लिए पाकिस्तान के एयरस्पेस का इस्तेमाल करना था. प्रधानमंत्री 21 से 27 सितंबर तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे. वह 21 सितंबर को भारत से अमेरिका के लिए उड़ान भरने वाले हैं. इस महीने की शुरुआत में पाकिस्तान ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लिए भी एयरस्पेस खोलने से मना कर दिया था. पाकिस्तान के इस कदम पर भारत ने नाराजगी जाहिर की थी.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा था कि हम पाकिस्तान सरकार की ओर से वीवीआईपी विशेष उड़ान के लिए ओवरफ्लाइट क्लीयरेंस से इनकार करने के फैसले पर नाराजगी व्यक्त करते हैं. जो कि किसी भी सामान्य देश की ओर से दी जाती है. राष्ट्रपति कोविंद को आइसलैंड, स्विट्जरलैंड और स्लोवेनिया की यात्रा के लिए पाकिस्तान के एयरस्पेस का इस्तेमाल करना था.