देहरादून में जारी है डेंगू का कहर, 1900 के पार पहुंचा मरीजों का आंकड़ा, 120 पुलिसकर्मी बीमार

देहरादून में डेंगू ने महामारी का रूप ले लिया है। मरीजों की संख्या 1900 के पार पहुंच चुकी है। पुलिस के 120 जवान भी डेंगू की चपेट में आ चुके हैं।

 

देहरादून । उत्तराखंड में डेंगू अब महामारी के रूप में नजर आने लगा है। आलम यह है की सरकारी आंकड़ों में प्रदेश में डेंगू मरीजों की संख्या 1900 के पार पहुंच चुकी है तो वहीं मौजूदा हालात में प्राइवेट आंकड़ों में ये संख्या हज़ारों की तादात में जा पहुंची है।

 

हालात इतने भयावह हैं कि आम आदमी के साथ स्वास्थ्य विभाग सचिवालय परिसर हो या फिर पुलिस महकमा कोई भी इससे अछूता नहीं है। पुलिस के 120 जवान भी डेंगू की चपेट में आ चुके हैं। राजधानी देहरादून के एसपी सीओ और कई इंस्पेक्टर भी डेंगू और वायरल फीवर की चपेट में हैं।

 

पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश पर बीमार पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट भी तैयार होने लगी है। मामले की गम्भीरता इतनी बढ़ गई है कि। डेंगू के मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग नगर निगम जिला प्रशासन द्वारा पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों को डेंगू से बचने की जानकारी दी गई है।

 

 

देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा की डेंगू को लेकर लोगों में भय का वातावरण बना हुआ है ऐसे में नगर निगम पूरे प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को खुद जागरूक रहना पड़ेगा साथ ही जहां पर भी पानी के इकठ्ठा होने को लेकर जो भी सूचना सामने आती है वहां पर नगर निगम तुरंत उसकी साफ सफाई का काम करेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.