ब्लैक लिस्ट से हटे 312 विदेशी सिख नागरिकों के नाम, भारत विरोधी गतिविधियों में थे शामिल

कई सिख भारतीय नागरिक और सिख समुदाय से संबंधित विदेशी नागरिकों ने भारत विरोधी प्रचार के लिए विदेशों में शरण ले रखी थी.

0 1,000,066

नई दिल्ली: गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि भारत-विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे 312 विदेशी सिखों के नाम ब्लैक लिस्ट से हटा दिए हैं. अब इस सूची में सिर्फ दो नाम बचे हैं. विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों ने ब्लैक लिस्ट में दर्ज विदेशी सिख नागरिकों के नामों की समीक्षा की और उसके बाद यह फैसला लिया गया.

 

अधिकारी ने बताया, ‘‘भारत सरकार ने काली सूची में सिख समुदाय से ताल्लुक रखने वाले 314 विदेशी नागरिकों के नामों की समीक्षा की और अब इस सूची में सिर्फ दो नाम हैं.’’इस काली सूची से जिन लोगों के नाम हटाए गए हैं, वह अब भारत में अपने परिवारों से मिलने आ सकते हैं और अपनी जमीन से दोबारा जुड़ सकते हैं.

 

दरअसल साल 1980 के दौरान कई सिख नागरिक और सिख समुदाय से संबंधित विदेशी नागरिकों ने भारत के विरोध में प्रचार किया था. जिसके बाद कई सिखों को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया गया था. इसी लिस्ट से अब 312 सिखों के नाम हटा दिए गए हैं. इसका साफ मतलब की उन्हें अब वीजा और वाणिज्य सेवा दी जाएगी. साथ ही अधिकारियों की तरफ से यह भी कहा गया है कि अगर ये लोग दो साल से ज्यादा समय तक भारत में रहते हैं तो उन्हें ओसीआई कार्ड भी दिया जा सकता है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.