हरियाणा विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने इलेक्शन कमेटी और कैंपेन कमेटी का गठन किया, इन दिग्गज नेताओं को मिली जगह
Haryana Assembly Election: राज्य के नेताओं की नाराजगी के बीच कांग्रेस ने नई कमेटी बनाकर चुनाव अभियान शुरू करने की कोशिश की है.
रोहतक। हरियाणा में कांग्रेसी नेताओं की गुटबाजी के बीच पार्टी ने अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करने की कोशिश की है. हरियाणा कांग्रेस की कमान मिलने के बाद कुमारी शैलजा ने इलेक्शन कमेटी और कैंपेन कमेटी का एलान कर दिया है. इससे पहले सोनिया गांधी ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को चुनाव मैनेजमेंट कमेटी का अध्यक्ष बनाया था.
INC COMMUNIQUE
Hon'ble @INCIndia President has approved the proposal of Pradesh Election Committee Campaign Committee of Haryana as enclosed pic.twitter.com/NI1IoWcp7H
— INC Sandesh (@INCSandesh) September 10, 2019
कुमारी शैलजा इलेक्शन कमेटी की हेड होंगी और उन्होंने इलेक्शन कमेटी में 28 मेंबर्स को जगह दी है. इस कमेटी में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व राज्य कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर, रणदीप सुरजेवाला, किरण चौधरी और कुलदीप बिश्नोई जैसे दिग्गज नेता शामिल हैं.
इसके अलावा कैंपेन कमेटी की घोषणा भी की गई है. कैंपेन कमेटी की कमान कुमारी शैलजा ने कैप्टन अजय सिंह यादव के हाथ में दी है. वहीं दिलू राम को कैंपेन कमेटी का संयोजक बनाया गया है. इस कमेटी में भी कुमारी शैलजा के अलावा भूपेंद्र सिंह हुड्डा,अध्यक्ष अशोक तंवर, रणदीप सुरजेवाला, किरण चौधरी और कुलदीप बिश्नोई जैसे दिग्गज नेताओं समेत 46 मेंबर्स को जगह दी गई है.
हालांकि इससे पहले आई रिपोर्ट्स के मुताबिक नई नियुक्तियों के बाद कांग्रेस के भीतर की गुटबाजी कम होने का नाम नहीं ले रही है. कुमारी शैलजा ने बीते शनिवार राज्य कांग्रेस की कमान संभाली. लेकिन उनके द्वारा ली गई पहली मीटिंग से अशोक तंवर, किरण चौधरी और कुलदीप बिश्नोई जैसे दिग्गज कांग्रेस के नेता नहीं पहुंचे थे.
इसके अलावा भूपेंद्र सिंह हुड्डा को नेता विपक्ष की कमान मिलने के बाद किरण चौधरी भी नाराज बताई जा रही थी. रविवार को भूपेंद्र सिंह हुड्डा किरण चौधरी को मनाने के लिए उनके घर भी पहुंचे थे.
सैलजा के साथ चुनाव कमेटी में विधायक दल के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ.अशोक तंवर, विधायक रणदीप सिंह सुरजेवाला, किरण चौधरी, कुलदीप बिश्नोई, पूर्व मंत्री एचएस चड्ढा, कैप्टन अजय यादव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष फूलचंद मुलाना, विधायक डॉ. रघुबीर सिंह कादयान, पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह, कुलदीप शर्मा, पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा, विधायक आनंद सिंह डांगी, करण सिंह दलाल, पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल, आफताब अहमद, शादी लाल बतरा, बजरंग दास गर्ग, विधायक जयबीर बाल्मीकि और जयपाल सिंह लाली को सदस्य बनाया गया है। इस कमेटी में हुड्डा समर्थकों का ही दबदबा है। दो सदस्यों को छोड़ दें तो बाकी सभी हुड्डा समर्थक हैं।
कैप्टन अजय यादव के साथ चुनाव प्रचार अभियान कमेटी में संयोजक पद पर दिलूराम बाजीगर भी हुड्डा समर्थक हैं। इसके अलावा प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा, विधायक दल के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा, किरण चौधरी, डॉ.अशोक तंवर, रणदीप सिंह सुरजेवाला,एसी चौधरी, फूलचंद मुलाना,कुलदीप बिश्नोई, कुलदीप शर्मा, दीपेंद्र हुड्डा, रणजीत सिंह, आजाद मोहम्मद, गीता भुक्कल, चक्रवती शर्मा,धर्मपाल मलिक,श्रुति चौधरी,अनीता यादव,जयवीर बाल्मीकी, उदयभान, धर्मबीर गाबा,पंडित रामलीलाल, परमवीर सिंह, शमशेर सिंह गोगी, अनिल धंतोड़ी,रणजीता मेहता को इस कमेटी में शामिल किया गया है।
युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, एनएसयूआइ के प्रदेश अध्यक्ष सहित सेवादल के एक प्रतिनिधि भी इस कमेटी में शामिल रहेंगे। सूत्रों के अनुसार अभी और भी कमेटी घोषित की जानी हैं। सोनिया गांधी भूपेंद्र सिंह हुड्डा को पहले ही चुनाव प्रबंधन कमेटी का चेयरमैन घोषित कर चुकी हैं। सूत्र बताते हैं कि किरण चौधरी को अगले कुछ दिनों में चुनाव घोषणा पत्र कमेटी का चेयरपर्सन बनाया जा सकता है। बता दें कि मंगलवार दिन में प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा और पूर्व सीएम हुड्डा के बीच इन्हीं दो कमेटियों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई थी।