लॉ छात्रा का बयान- नहाने का VIDEO वायरल करने की धमकी दे एक साल तक रेप करता रहा चिन्मयानंद, कई बार बंदूक के जोर पर हुई जबरदस्ती

पीड़िता ने बताया कि चिन्मयानंद ने शारीरिक शोषण का वीडियो भी बनाया है. चिन्मयानंद पीड़िता से मसाज करने का भी दबाव बनाता था और कई बार उसके साथ बंदूक के दम पर भी रेप हुआ है.

0 999,227

 

नई दिल्ली: भाजपा नेता चिन्मयानंद की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ती हुई दिख रही हैं. पीड़ित लॉ छात्रा ने चिन्मयानंद के खिलाफ लगाए गंभीर आरोप लगाए हैं. 12 पन्नों की शिकायत और SIT को दिए बयान में कई चौंका देने वाली बातें सामने आई हैं. पीड़िता का कहना है कि चिन्मयानंद ने ब्लैकमेल कर रेप किया है. पीड़िता का हॉस्टल के बाथरूम में नहाने का वीडियो बनाया गया और उस वीडियो को वॉयरल करने की धमकी देकर एक साल तक रेप करता रहा.

साथ ही पीड़िता ने बताया कि चिन्मयानंद ने शारीरिक शोषण का वीडियो भी बनाया है. चिन्मयानंद पीड़िता से मसाज करने का भी दबाव बनाता था और कई बार उसके साथ बंदूक के दम पर भी रेप हुआ है. लड़की ने भी अपने बचाव के लिए चिन्मयानंद का वीडियो बनाया है. लड़की ने इसके लिए अपनी चश्मे में खुफिया कैमरा लगाया और चिन्मयानंद का वीडियो बनाया है.

वहीं, रेप का आरोप लगाने वाली लड़की ने घर पास में होने के बावजूद हॉस्टल में रहने के पीछे कारणों का खुलासा किया है. उसने बताया कि वह एलएलएम में एडमीशन लेने के लिए गई था लेकिन चिन्मयानंद ने उसे नौकरी दे दी. नौकरी में काम का ज्यादा बोझ होने के कारण उसे हॉस्टल में रहना पड़ा जहां उसके साथ गलत हुआ. मंगलवार को पुलिस की एसआईटी ने लड़की के शाहजहांपुर में स्थित हॉस्टल के कमरे में रेप के सबूत तलाशे.

 

स्वामी चिन्मयानंद (Chinmayanand) मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने पीड़ित लड़की के हॉस्टल का कमरा देखा और साक्ष्य जुटाए. एसआईटी दोपहर में कॉलेज परिसर पहुंची. टीम ने करीब पांच घंटे तक छात्रा के कमरे का बारीकी से निरीक्षण किया. टीम के साथ फॉरेंसिक विशेषज्ञ भी मौजूद रहे.पीड़िता जिस कमरे में रहती थी, पुलिस ने उसे सील किया हुआ था. एसआईटी ने उसकी सील तोड़ कर मौका मुआयना किया.


लड़की ने किया खुलासा, घर पास में होने पर भी क्यों रहती थी हॉस्टल में?

 

बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद (Chinmayanand)पर रेप का आरोप लगाने वाली लड़की ने घर पास में होने के बावजूद हॉस्टल में रहने के पीछे कारणों का खुलासा किया है. उसने बताया कि वह एलएलएम में एडमीशन लेने के लिए गई था लेकिन चिन्मयानंद ने उसे नौकरी दे दी. नौकरी में काम का ज्यादा बोझ होने के कारण उसे हॉस्टल में रहना पड़ा जहां उसके साथ गलत हुआ. मंगलवार को पुलिस की एसआईटी ने लड़की के शाहजहांपुर में स्थित हॉस्टल के कमरे में रेप के सबूत तलाशे.

स्वामी चिन्मयानंद (Chinmayanand) मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी)ने पीड़ित लड़की के हॉस्टल का कमरा देखा और साक्ष्य जुटाए. एसआईटी दोपहर में कॉलेज परिसर पहुंची. टीम ने करीब पांच घंटे तक छात्रा के कमरे का बारीकी से निरीक्षण किया. टीम के साथ फॉरेंसिक विशेषज्ञ भी मौजूद रहे.पीड़िता जिस कमरे में रहती थी, पुलिस ने उसे सील किया हुआ था. एसआईटी ने उसकी सील तोड़ कर मौका मुआयना किया.

स्वामी शुकदेवानंद विधि महाविद्यालय के प्रधानाचार्य संजय बरनवाल ने बताया कि छात्रा हॉस्टल के कमरे में अकेली रहती थी. सूत्रों के मुताबिक स्वामी चिन्मयानंद कॉलेज परिसर में बने अपने आवास दिव्य धाम में मंगलवार को मौजूद नहीं थे.

लड़की ने कल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि उसके हॉस्टल के कमरे में रेप के सबूत हैं. ‘कमरा खुलवाएं, मैं सबूत दूंगी. लड़की चिन्मायानंद पर रेप की एफआईआर करने की मांग कर रही है.’

एसआईटी की आधा दर्जन गाड़ियां आज अचानक चिन्मयानंद (Chinmayanand) के लॉ कॉलेज के हॉस्टल पहुंचीं. उनके साथ रेप का इल्ज़ाम लगाने वाली लड़की और उसके पिता भी थे. लड़की ने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि रेप के सबूत उसके हॉस्टल के कमरे में हैं. आरोप लगाने वाली लड़की ने कहा था कि एविडेंस सही समय आने पर दे दिए जाएंगे, मेरे पास सब सुरक्षित हैं, हॉस्टल के रूम में. मेरा हॉस्टल का रूम खुलवाया जाए.

एसआईटी की टीम मंगलवार को सारे दिन उसके हॉस्टल के कमरे की छानबीन करती रही. उसके साथ आए फोरेंसिक एक्सपर्टों ने वहां से बहुत सारे नमूने उठाए. लड़की का घर हॉस्टल से बहुत पास है. वह कहती है कि चिन्मयानंद और कॉलेज के प्रिंसिपल के कहने पर वह हॉस्टल में रहने लगी थी.

आरोप लगाने वाली लड़की से जब पूछा गया कि कॉलेज और आपके घर के बीच में बहुत कम दूरी है, फिर हॉस्टल में रहने की क्या वजह थी? इस पर उसने जवाब दिया कि ‘स्वामी जी ने खुद कहा था. ऐसा हुआ मैं वहां पर जॉब करने नहीं गई थी. मैं वहां पर एलएलएम में एडमीशन लेने के लिए गई थी, तो स्वामी जी ने जॉब का ऑफर दिया था. फिर उन्हीं के कहने पर…या जो भी है…प्रिंसिपल मेरे ऊपर एडमिनिस्ट्रेशन का काम ज़्यादा डालने लगे थे. तो उनके बहुत अधिक दबाव पर मैंने वहां हॉस्टल में रूम लेकर डाल दिया था. बाइ चांस मुझे रुकना पड़ा. उसके बाद मेरे साथ बहुत गलत हुआ है वहां पर.’

लड़की अब प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चिन्मयानंद (Chinmayanand) पर रेप का इल्ज़ाम लगा रही है और उन पर रेप की एफआईआर करने की मांग कर रही है. लेकिन अभी तक चिन्मयानंद से पूछताछ भी नहीं हुई है. सरकार इस पर बोलने से बचती है.

यूपी सरकार के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि ‘जांच चल रही है और उसकी कानूनी प्रक्रिया चल रही है. एफआईआर दर्ज हो चुकी है. सुप्रीम कोर्ट ने उसका संज्ञान लिया है. कानूनी कार्यवाही जब चलती है तो उस पर टिप्पणी नहीं करना चाहिए.’

Leave A Reply

Your email address will not be published.