चंद्रयान 2: नागपुर पुलिस ने ‘लैंडर विक्रम’ को लेकर किया ट्वीट, यूजर्स बोले- ग्रेट सेंस ऑफ ह्यूमर
चंद्रयान 2 के विक्रम लैंडर से इसरो के संपर्क टूटने पर नागपुर पुलिस ने एक ट्वीट किया है. नागपुर पुलिस के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें कि चंद्रयान 2 की लैंडिंग चांद पर सात सितंबर को होनी थी जो कि सिग्नल टूटने के कारण सफल नहीं हो सकी.
नागपुर: चंद्रयान 2 के लैंडर विक्रम से इसरो के संपर्क टूटने के बाद से देश में दुआओं का दौर जारी है. हर कोई चाहता है कि वैज्ञानिकों को लैंडर से फिर से संपर्क स्थापित करने में कामयाबी मिले. इसी सिलसिले में नागपुर पुलिस ने लैंडर विक्रम से अनोखी अपील की है. नागपुर पुलिस ने कहा है कि ‘विक्रम’ आप जवाब दीजिए हम आपका चालान सिग्नल ब्रेक करने के जुर्म में नहीं करेंगे.
नागपुर पुलिस ने ट्वीट किया है, ”प्रिय विक्रम कृपया आप जवाब दीजिए. सिग्नल ब्रेक करने के जुर्म में हम आपका चालान नहीं करेंगे.”
Dear Vikram,
Please respond 🙏🏻.
We are not going to challan you for breaking the signals!#VikramLanderFound#ISROSpotsVikram @isro#NagpurPolice— Nagpur City Police (@NagpurPolice) September 9, 2019
नागपुर पुलिस के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगा दी है. कुछ लोग ट्वीट करके नागपुर पुलिस के सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग तंज कसते हुए नागपुर पुलिस को उनके अधिकार क्षेत्र के बारे में बता रहे हैं.
And you don't have a right to do this, coz #VikramLander is on moon. your laws are only works for India, not on moon.
— Shubham🌠*️⃣ (@IAMSHUBHAM_8) September 9, 2019
बता दें कि भारत के चंद्रयान 2 की लैंडिंग चांद पर सात सितंबर को होनी थी लेकिन अंतिम समय में लैंडर विक्रम का संपर्क इसरो से टूट गया. विक्रम का संपर्क जब इसरो से टूटा तो वह चांद से सिर्फ 2.1 किमी दूर था.