पाकिस्तान ने भारतीय सेना पर लगाए झूठे आरोप- पाक किसानों को आतंकी बता रहा है भारत
जम्मू कश्मीर से जब से अनुच्छेद 370 हटा है तब से पाकिस्तान आतंकियों के भरोसे भारत के खिलाफ साजिश करने को बेचैन है. भारत के अंदर घुसपैठ की ये कोशिश पाकिस्तान की सेना की बॉर्डर एक्शन टीम की तरफ से की जा रही थी, जिसे देश के जवानों ने नाकाम कर दिया.
नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 से हटाने के बाद पाकिस्तान ने मामले के अंतराष्ट्रीयकरण की पुरजोर कोशिश की. दुनिया के देशों से हस्तक्षेप की गुहार लगाने के साथ ही पाकिस्तान ने मामले को संयुक्त राष्ट्र संघ में भी उठाया. मुस्लिम राग भी अलापा, लेकिन हर दफे उसे मुंह की खानी पड़ी.
अब पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सेना पर झूठे आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं. पाक सेना ने दावा किया है कि भारतीय सेना जानबूझकर पाकिस्तान के किसानों को आतंकी घोषित कर रही है. पाकिस्तान सेना ने शनिवार को दावा किया कि भारतीय सेना जिन्हें एक प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन के सदस्य के रूप में प्रस्तुत कर रही है, वह दो किसान गलती से नियंत्रण रेखा पार कर भारतीय सीमा में प्रवेश कर गए थे.
गौरतलब है कि भारतीय सेना की 15 कॉर्प्स के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन ने चार सितंबर को दो आतंकवादियों को जीवित पकड़ने की जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था कि पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर में लागू अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान आतंकवादियों की घुसपैठ कराने को बेताब था.
#WATCH: Indian Army foiled an infiltration attempt by a Pakistani BAT(Border Action Team) squad along the Line of Control in Keran Sector of Kupwara in the 1st week of Aug. Bodies of eliminated Pakistani Army regulars/terrorists along with equipment seen in video.#JammuAndKashmir pic.twitter.com/kXKsJskVs0
— ANI (@ANI) September 9, 2019
लेफ्टिनेंट जनरल ढिल्लन ने कहा था कि घुसपैठ की ऐसी ही एक कोशिश को नाकाम करते हुए सेना ने श्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को जिंदा पकड़ा है. बता दें कि अभी एक दिन पहले ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने भी पाकिस्तान पर घाटी में अस्थिरता फैलाने के लिए साजिश रचने का आरोप लगाया था.
आतंक को पनाह देने वाला पड़ोसी देश पाकिस्तान एक बार फिर बेनकाब
वही दूसरी तरफ आतंक को पनाह देने वाला पड़ोसी देश पाकिस्तान एक बार फिर बेनकाब हुआ है. जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में पिछले महीने मुठभेड़ की कोशिश करते हुए मारे गए पाकिस्तानी सेना के जवानों और आतंकियों का वीडियो समाने आया है. इन पांच आतंकियों को भारतीय सेना के वीर जवानों ने तीन अगस्त को ढेर कर दिया था.
In the last 36 hours, Indian Army has foiled an infiltration attempt by a Pakistani BAT (Border Action Team) squad in Keran Sector. 5-7 Pakistani army regulars/terrorists eliminated, their bodies are lying on the LoC, not retrieved yet due to heavy firing. (Source: Indian Army) pic.twitter.com/gBa89BuQ0M
— ANI (@ANI) August 3, 2019
पहली बार ये वीडियो सामने आया है जो पाकिस्तान के गुनाहों की गवाही दे रहा है. मारे गए घुसपैठियों में पाकिस्तान की सेना के जवान भी शामिल हैं, जो भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे.
3 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में क्या हुआ था?
दरअसल आतंकियों के साथ पाकिस्तान की सेना के जवान भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. भारत के मुस्तैद जवानों को इसकी भनक लग गई और पहले वॉर्निंग शॉट दिया गया यानी कि चेताया गया. इसके बाद घुसपैठ में मदद करा रहे पाकिस्तान की सेना के जवानों ने फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में सभी पांच घुसपैठिए मारे गए.
अगले दिन भारत के DGMO ने पाकिस्तान के DGMO से संपर्क किया और शव वापस ले जाने के लिए कहा, लेकिन हुआ वहीं जो हर बार होता है. पाकिस्तान ने शव लेने से इनकार कर दिया और ये भी कह दिया कि जो मारे गए हैं उनमें पाकिस्तान के जवान नहीं हैं.
पाकिस्तान की BAT कर रही थी घुसपैठ की कोशिश
बता दें कि भारत के अंदर घुसपैठ की ये कोशिश पाकिस्तान की सेना की बॉर्डर एक्शन टीम की तरफ से की जा रही थी, जिसे देश के जवानों ने नाकाम कर दिया. जम्मू कश्मीर से जब से अनुच्छेद 370 हटा है तब से पाकिस्तान आतंकियों के भरोसे भारत के खिलाफ साजिश करने को बेचैन है. अब ये बेचैनी इतनी ज्यादा है कि अब सेना के जवानों को भी पाकिस्तान आतंकियों का चोला पहनाकर भेज रहा है.