जो रूट के साथ गंभीर हादसा, प्राइवेट पार्ट पर लगी घातक गेंद, टूटा सुरक्षा कवच
इंग्लैंड (England) के कप्तान जो रूट (Joe Root) के प्राइवेट पार्ट पर मिचेल स्टार्क की तेज गेंद लगी और दर्द से कराहने लगे.
मैनचेस्टर. इंग्लैंड (England) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच एशेज सीरीज (Ashes Series) के चौथे टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लिश कप्तान जो रूट (Joe Root) के साथ गंभीर हादसा होते-होते रहा.ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) की तेज रफ्तार गेंद उनके प्राइवेट पार्ट पर जाकर लगी. गनीमत रही कि रूट ने जरूरी बॉक्स (एल गार्ड) पहना हुआ था नहीं तो उन्हें गंभीर चोट लग सकती थी. गेंद इतनी तेज थी कि एल गार्ड टूट गया. गेंद लगने के बाद रूट काफी देर तक घुटनों के बल क्रीज पर बैठे रहे. हालांकि बाद में दर्द कम होने पर वे उठे और उन्होंने बल्लेबाजी जारी रखी. उन्होंने सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स के साथ मिलकर इंग्लैंड को मुकाबले में बनाए रखा.
मैनचेस्टर में खेल जा रहे इस मुकाबले में तीसरे दिन का खेल बारिश के चलते देरी से शुरू हुआ. लेकिन चाय तक इंग्लैंड ने केवल 1 ही विकेट गंवाया था और उसका स्कोर 125 रन था.
रूट के साथ हादसा इंग्लैंड की पारी के 39वें ओवर में हुआ. इस ओवर की चौथी गेंद रूट के बल्ले को छकाते हुए शरीर पर जाकर लगी. गेंद टकराते ही रूट क्रीज में उछल पड़े और दर्द के मारे घुटनों के बल क्रीज में बैठ गए.
जो रूट को जब गेंद लगी तो ऑस्ट्रेलिया का कोई खिलाड़ी उनका हाल पूछने नहीं आया.
दो हिस्सों में बंट गया एल गार्ड
उनकी टीम के फिजियो फौरन मदद के लिए आए. हालांकि फिजियो ज्यादा कुछ नहीं कर सके लेकिन रूट ने पानी पीया और थोड़ा टहले. इसके बाद उन्होंने अपना एल गार्ड चेंज किया. उनके पहले वाला एल गार्ड टूट हो चुका था और उसकी हालत देखकर लग रहा था कि गेंद काफी खतरनाक थी.
जो रूट को जैसे ही गेंद लगी उनके चेहरे पर दर्द नजर आ गया.
रूट-बर्न्स की साझेदारी
मैच के तीसरे दिन रूट चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए. नाइट वॉचमैन के रूप में उतरे क्रेग ओवर्टन दूसरे विकेट के रूप में जोस हेजलवुड के शिकार बने. उस समय इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट पर 25 रन हो गया था. इसके बाद रूट और बर्न्स ने टीम को कोई नुकसान नहीं होने दिया. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की. इसी बीच रूट ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया. बर्न्स ने भी फिफ्टी लगाई. इस सीरीज में रोरी बर्न्स ने दूसरी बार 50 रन से ज्यादा का स्कोर पार किया.