कोलकाता: पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेब भट्टाचार्य को सांस लेने में शिकायत के बाद शुक्रवार रात में एक शहर के अस्पताल में भर्ती किया गया है. एक प्राइवेट हॉस्पिटल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 75 साल के सीपीएम नेता का ब्लडप्रेशर काफी कम था. अधिकारी ने बताया, ‘‘ भट्टाचार्य को हमारे अस्पताल में रात के आठ बजे के बाद लाया गया. उनकी स्थिति काफी गंभीर प्रतीत हो रही है. हम उनका ईलाज आईसीयू में कर रहे हैं.’’
Former Chief Minister of West Bengal, Buddhadeb Bhattacharya, has been admitted to Woodlands Multispeciality Hospital Limited, in Kolkata. More details awaited. pic.twitter.com/jOhuDYwjVZ
— ANI (@ANI) September 6, 2019
अधिकारी ने बताया, ‘‘ उन्हें सांस लेने में दोपहर से शिकायत हुई और उनका ब्लडप्रेशर चिंताजनक स्थिति तक गिर गया. हम जरूरी जांच कर रहे हैं.’’ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूर्व मुख्यमंत्री से अस्पताल में मुलाकात की और डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. भट्टाचार्य कुछ समय से क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पुलमोनरी डिजीज (सीओपीडी) से पीड़ित हैं.
वह 2000 से 2011 तक पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री रहे हैं. वह 2018 में अपने बिगड़ते स्वास्थ्य की वजह से माकपा के पोलितब्यूरो, केंद्रीय समिति और राज्य सचिवालय से 2018 में हट गए. वह अंतिम बार सार्वजिक रूप से तीन फरवरी को एक महारैली में ब्रिगेड परेड मैदान में यहां दिखाई दिए थे.