लोकसभा चुनावों में कांग्रेस से सस्पेंड किए गए शकील अहमद ने सोनिया गांधी से की मुलाकात, निलंबन रद्द होने की अटकलें तेज

इस बार के लोकसभा चुनाव में बिहार की मधुबनी सीट से टिकट नहीं मिलने के बाद शकील अहमद ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था. उनके इस फैसले की वजह से कांग्रेस ने उन्हें छह साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया था.

0 999,154

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व महासचिव शकील अहमद ने बुधवार को पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी से मुलाकात की. इससे इस बात की अटकलें तेज हैं कि पार्टी से उनका निलबंन जल्द खत्म किया जा सकता है. लोकसभा चुनाव में बिहार की मधुबनी सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने की वजह से शकील अहमद को पार्टी से छह साल के लिए निलंबित कर दिया गया था.

सोनिया से मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर शकील अहमद ने कहा, ‘‘यह शिष्टाचार मुलाकात थी. सोनिया जी मेरी नेता हैं और मैं अपनी नेता से मिलने आया था. मैं कभी कांग्रेस से बाहर नहीं गया.’’ शकील अहमद मधुबनी लोकसभा सीट से साल 1998 और 2004 में सांसद रह चुके हैं. उन्होंने 2004 में मनमोहन सिंह सरकार में संचार, सूचना प्रौद्योगिकी और गृह राज्य मंत्री का कार्यभार संभाला.

 

दरअसल इस बार के लोकसभा चुनाव में शकील अहमद मधुबनी लोकसभा सीट से कांग्रेस का टिकट चाहते थे. लेकिन महागठबंधन में जब सीटों का बंटवारा हुआ तो ये सीट मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी के खाते में चली गई. वीआईपी ने इस सीट से बद्रीनाथ पूर्वे को अपना उम्मीदवार बनाया था. टिकट नहीं मिलने की वजह से शकील अहमद नाराज हो गए थे. इसके बाद उन्होंने अपना नामांकन पत्र दो सेटों में एक कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के रूप में और दूसरा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर दाखिल किया. बाद में जब कांग्रेस से बात नहीं बनी तो उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.