कश्मीर में लश्कर के दो आतंकी गिरफ्तार, कबूला- पाकिस्तानी फौज ने हमले और घुसपैठ की ट्रेनिंग दी

सेना ने दोनों आतंकियों का कबूलनामा जारी किया, आतंकियों ने बताया- एलओसी पार पाकिस्तानी फौज हमारी मदद कर रही सेना ने बताया- पाक फौज की मदद से 15 आतंकी घुसपैठ और हमले की फिराक में, ज्यादा घटनाएं राजौरी और घाटी क्षेत्र में हुईं

0 1,000,094

 

 

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने बुधवार को पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी।

सेना और पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस मेंबताया कि21 अगस्त को लश्कर-ए-तैयबा के2 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया।सेना की तरफ से दोनों आतंकियों का कबूलनामाजारी किया गया। आतंकियों ने बताया कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) के उस तरफ पाकिस्तानी फौज हमारी मदद कर रही है। पाक फौज की मदद से ही हमें घुसपैठ और हमले की ट्रेनिंग मिली।

सेना के लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन ने कहा, ‘‘कश्मीर घाटी में अशांति फैलाने के लिए पाक आर्मी एलओसी पर हर रोज ज्यादा से ज्यादा आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिश रहीहै। 15 आतंकी घुसपैठ और हमले की फिराक में हैं। आतंकियों ने भी अपने बयान में यही कबूला है। सबसे ज्यादा घटनाएं राजौरी और घाटी क्षेत्र में हुईं। पांच से सात आतंकी हर रोज घुसपैठ की कोशिश कर रहे। हमारी सेना माकूल जवाब दे रही है। फिलहालस्थितियां नियंत्रण में हैं।’’

30 दिन में पांच कश्मीरियोंकी मौत

ले. जनरल ढिल्लन ने कहा, ‘‘6 अगस्त को पत्थरबाजी के दौरान जख्मी हुए कश्मीरी नागरिक असरार अहमद खान की बुधवार को मौत हो गई। पिछले 30 दिन में यह पांचवें कश्मीरी नागरिक की मौत है। यह सब पाकिस्तान के आतंकियों, पत्थरबाजों और कठपुतलियों की वजह से हो रहा है।’’

Leave A Reply

Your email address will not be published.