मुंबई / लगातार दूसरे दिन बारिश से निचले इलाकों में पानी भरा, स्कूलों की छुट्टी; 7 जिलों में अलर्ट
मुंबई में मंगलवार शाम से शुरू हुई बारिश बुधवार को भी रुक-रुक कर जारी है मौसम विभाग ने मुंबई, ठाणे सहित 7 शहरों के लिए ऑरेज अलर्ट जारी किया एयरपोर्ट पर विमानों की लैंडिंग में 5 मिनट और रवानगी में 16 मिनट की देरी
मुंबई.शहर और आसपास के इलाकों में मंगलवार शाम से शुरू हुई बारिश बुधवार को भीजारी है। इससे निचले इलाकों मेंपानी भर गया। मौसम विभाग ने मुंबई, ठाणे, पुणे,रायगढ़, रत्नागिरि, सिंधुदुर्ग और पालघर शहरों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसे देखते हुएबृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने बुधवार को सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है।
Maharashtra: Water logging in Navi Mumbai following heavy rainfall. pic.twitter.com/AQxHS5xgHC
— ANI (@ANI) September 4, 2019
बीएमसी ने बुधवार सुबहट्वीट किया-‘‘जिन स्कूलों में छात्र पहुंच चुके हैं, वहां के प्रिसिंपलपूरी सावाधानी बरतें और बच्चों को सुरक्षित उनके घरों तक पहुंचाएं।’’स्कूलों को बंद करने का निर्णय बीएमसी ने बुधवार सुबह ही लिया। इससे पहले हीकई स्कूलों में बच्चे पहुंच चुके थे। बारिश और जलभराव के मद्देनजर कई बसों के रूट डायवर्ट किए गए हैं।
Mumbai: Sion area gets water-logged following rainfall in the city. #Maharashtra pic.twitter.com/Wp2QXLTpq0
— ANI (@ANI) September 4, 2019
अंधेरी सब-वे बंद किया गया
जलभराव के कारण अंधेरी सब-वे पर यातायात बंद कर दिया गया। बारिश के चलतेएयरपोर्ट पर विमानों की लैंडिंग में 5 मिनट और रवानगी में 16 मिनट की देरी हो रही है।लोकलट्रेनों कीवसई रोड और विरार के बीच गति धीमी है। ठाणे रेलवे स्टेशन पर ट्रैक पर पानी भर गया है। इसके चलतेलोकल ट्रेनों की स्पीड धीमी है।काजूरमार्ग के पास भीरेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है।
मुंबई में कितनी हुई बारिश
सांताक्रूज मौसम विभाग ने 3 सितंबर सुबह8.30 बजे से 4 सितंबर सुबह 8.30 बजे के बीच 131.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की। इसी अवधि मेंपनवेल के ग्रेटर खांडा इलाके में सर्वाधिक 218.6 मिमी बारिशरिकार्ड हुई। वहीं, मुंबई मनपा मुख्यालय परिसर में 131.83 मिमी,ठाणेमानपाड़ा में 177.2 मिमी,अंधेरी (पूर्व), मरोल इलाके में 123.39 मिमी,ठाणे, मानपाड़ा में 177.2 मिमी रिकॉर्ड की गई।