कर्नाटक (Karnataka) के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Siddaramaiah) के गुस्से से हर कोई वाकिफ है. छोटी-छोटी बातों पर भी वो आग बबूला हो जाते हैं. बुधवार को मैसूर एयपोर्ट (Mysuru Airport) पर उन्होंने अपने ही एक सहयोगी को थप्पड़ मार दिया. अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि आखिर किस वजह से सिद्धारमैया ने थप्पड़ मारा.
क्या है इस वीडियो में?
20 सकेंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि सिद्धारमैया फ्रेम में आते हैं और उनके सामने अलग-अलग टीवी चैनल के ढेर सारे माइक लगे हैं. वो वापस लौटते हुए दिखते हैं. तभी उनके साथ एक और शख्स सफेद कपड़े में नजर आता है. सिद्धारमैया उनसे कुछ बात करते हैं और फिर तड़ाक से उन्हें थप्पड़ जड़ देते हैं.
#WATCH: Congress leader and Karnataka's former Chief Minister Siddaramaiah slaps his aide outside Mysuru Airport. pic.twitter.com/hhC0t5vm8Q
— ANI (@ANI) September 4, 2019
पहले भी लगे हैं आरोप
इससे पहले इस साल जनवरी में भी सिद्धारमैया पर एक महिला से बदसलूकी करनें का मामला सामने आया था. ये घटना भी मैसूर की थी. सिद्धारमैया के पास एक महिला कुछ शिकायत ले कर पहुंची थी. जैसे ही उस महिला ने बात शुरू की, सिद्धारमैया भड़क गए और महिला के हाथ से माइक छीन लिया. इसी दौरान सिद्धारमैया का हाथ महिला के दुपट्टे पर चला गया और उन्होंने उसे नीचे की ओर झटक दिया. पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई. हालांकि सिद्धारमैया ने बाद में सफाई देते हुए कहा था , ”ये एक दुर्घटना थी. वो लंबा भाषण दे रही थी. मैंने उसे चुप कराने की कोशिश की. मेरे इरादे गलत नहीं थे. वो मेरी बहन की तरह है और मैं उन्हें पिछले 15 साल से जानता हूं.”