अमेरिका ने ईरान को दिया बड़ा झटका, स्पेस प्रोग्राम पर लगाया बैन

अमेरिका ने ईरान पर अंतरिक्ष कार्यक्रम के नाम पर बैलेस्टिक मिसाइल विकसित करने का आरोप भी लगाया. बताया जा रहा है कि ट्रंप प्रशासन ने पहली बार ईरानी अंतरिक्ष एजेंसी पर रोक लगाई है.

0 999,926

अमेरिका और ईरान के बीच तनाव जारी है. अब अमेरिका ने ईरान को झटका देते हुए अंतरिक्ष कार्यक्रम पर रोक लगा दी है. अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा कि लॉन्च पैड धमाके के बाद अमेरिका ने ईरान के अंतरिक्ष कार्यक्रम पर प्रतिबंध लगाया है.

ईरान के इमाम खुमैनी अंतरिक्ष केंद्र में गुरुवार को हुए विस्फोट के बाद अमेरिका ने यह पाबंदी लगाई है.अमेरिका ने ईरान पर अंतरिक्ष कार्यक्रम के नाम पर बैलेस्टिक मिसाइल विकसित करने का आरोप भी लगाया. बताया जा रहा है कि ट्रंप प्रशासन ने पहली बार ईरानी अंतरिक्ष एजेंसी पर रोक लगाई है.

बता दें कि ईरान ने हाल ही में स्वीकार किया था कि उसके इमाम खुमैनी अंतरिक्ष केंद्र से छोड़े जा रहे एक रॉकेट में उड़ान भरने से पहले ही विस्फोट हुआ था.ईरान के एक अधिकारी ने कहा था कि लॉन्चिंग के दौरान तकनीकी खराबी की वजह से लॉन्च पैड पर धमाका हुआ.जिसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने धमाके की एक तस्वीर भी शेयर की थी जिसको लेकर सवाल भी उठे कि आखिर अमेरिका के पास विस्फोट की तस्वीर कैसे आई.

हालांकि डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि ईरान के अंतरिक्ष मिशन को खराब करने में अमेरिका का कोई लेना-देना नहीं है. जो तस्वीर शेयर की गई है, वह पुरानी है. वहीं ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने मंगलवार को अमेरिका के साथ किसी भी तरह की द्विपक्षीय बातचीत करने से इनकार कर दिया था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.