जम्मू: जम्मू क्षेत्र के रियासी में मंगलवार को सेना में भर्ती की सात दिवसीय रैली शुरू हुई जिसमें विभिन्न जिलों के 29,000 से अधिक युवाओं ने पंजीकरण करवाया है. जम्मू कश्मीर के विशेष राज्य के दर्जे से संबंधित अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को निरस्त करने के बाद यह पहली ऐसी भर्ती रैली है.
#JammuAndKashmir: Several youth took part in an Army recruitment drive in REASI, earlier today. pic.twitter.com/qcxcYYPsBa
— ANI (@ANI) September 3, 2019
जम्मू स्थित जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि यह उत्साह शांति और प्रगति को गले लगाने की स्थानीय युवाओं की इच्छा का संकेत है. भारतीय सेना का उग्रवाद निरोधक बल (वर्दी) जम्मू क्षेत्र के सात जिलों– डोडा, किश्तवाड़, राजौरी, पुंछ, उधमपुर, रामबन और रियासी के युवकों को रोजगार देने के लिए जम्मू भर्ती कार्यालय के मार्फत यह रैली कर रहा है.
Indian Army is organising first Army Recruitment Rally in J&K after abrogation of Article 370&Article 35A. The 7-day Recruitment Rally through Army Recruitment Office, Jammu,commenced today at Subsidiary Training Centre of J&K Police at Talwara, Reasi & will continue till Sep 9. pic.twitter.com/494cXQlE2g
— ANI (@ANI) September 3, 2019
लेफ्टिनेंट कर्नल आनंद ने कहा, “जम्मू क्षेत्र के 29,000 से अधिक आकांक्षी युवाओं ने पंजीकरण करवाया है और उनकी इस रैली के दौरान शारीरिक और मेडिकल फिटनेस टेस होने की संभावना है. पहले दिन किश्तवाड़ और रामबन जिलों के 2500 से अधिक उम्मीदवार शारीरिक और फिटनेस टेस्ट के लिए पहुंचे.”