नई दिल्ली: कांग्रेस ने कर्नाटक के अपने वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी को लेकर मंगलवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि सरकार की विफलताओं और ‘आर्थिक आपातकाल’ पर पर्दा डालने की कोशिश के तहत यह करवाई की गई है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक बयान में यह भी कहा कि शिवकुमार निर्दोष थे और निर्दोष हैं और पार्टी कोर्ट और जनता के सामने इसका सबूत देगी.
An economic emergency is prevailing in the country.
In an attempt to draw away attention from their own misdeeds, the BJP Govt is taking false actions against @INCIndia leaders.
Illegal arrest of Shri D.K. Shivakumar is one more such instance.#BJPVendettaPolitics pic.twitter.com/DYOrESOTub
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) September 3, 2019
सुरजेवाला ने यह भी कहा कि शिवकुमार के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई की जा रही है. सुरजेवाला ने आरोप लगाया, ‘अर्थव्यवस्था औंधे मुंह गिर गयी है, जीडीपी विकास दर पांच फीसदी लुढक़ गयी है, हर क्षेत्र बेरोजगारी की चपेट में है. इन सबसे ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी सरकार आए दिन कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज दर्ज करा रही है.’ उन्होंने यह भी दावा किया कि पूरे देश में ‘आर्थिक आपातकाल’ का जो माहौल है उस पर पर्दा डालने के लिए यह सब किया जा रहा है, लेकिन बीजेपी सरकार इससे बच नहीं सकती.
मैं बदले की राजनीति का शिकार हूं- डीके शिवकुमार
गिरफ्तारी को लेकर डीके शिवकुमार के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किए गए. इसमें कहा गया, ”मैं बीजेपी के दोस्तों को बधाई देता हूं कि वो आखिरकार मुझे गिरफ्तार करने के मिशन में कामयाब हो गए. मेरे खिलाफ आईटी और ईडी के केस राजनीति से प्रेरित हैं और मैं बीजेपी की बदले की भावना की राजनीति का शिकार हूं.”
एक दूसरे ट्वीट में लिखा गया, ”मैं अपने पार्टी के कैडर, समर्थकों और शुभचिंतकों से अपील करता हूं कि वे निराश न हों क्योंकि मैंने कुछ गैर कानूनी नहीं किया. मुझे ईश्वर और अपने देश की न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और मुझे पूरा विश्वास है कि मैं बदले की राजनीति के खिलाफ कानूनी और राजनीतिक दोनों लड़ाई जीतूंगा.”