PM मोदी को एक और पुरस्कार, स्वच्छ भारत मिशन के लिए अमेरिका में होंगे सम्मानित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक और पुरस्कार मिला है. बिल मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की तरफ से स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत करने के लिए पीएम मोदी को पुरस्कार से नवाजा जाएगा. अमेरिका यात्रा के दौरान उनको यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा.

0 988,880

नई दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इस बार बिल मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की तरफ से स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत करने के लिए पीएम मोदी को पुरस्कार से नवाजा जाएगा. पीएम मोदी को अमेरिका यात्रा के दौरान यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा.

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोमवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. जितेंद्र सिंह ने लिखा कि एक और पुरस्कार, हर भारतीय के लिए गर्व का एक और क्षण, क्योंकि पीएम मोदी की मेहनती और अभिनव पहल की वजह से दुनिया भर से तारीफ मिलती है.

इससे पहले पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहरीन के सम्मान ‘द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां’ से नवाजा गया. बहरीन के राजा से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को सम्मानित किया गया. बहरीन जाने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) गए थे, जहां उन्हें सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘ऑर्डर ऑफ जायद’ से नवाजा गया.

प्रधानमंत्री मोदी को अब तक मिले अंतरराष्ट्रीय सम्मान

  • 24 अगस्त 2019 में बहरीन में ‘द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां’ सम्मान
  • अगस्त 2019 में यूएई के सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ जायद’ अवॉर्ड
  • जून 2019 में मालदीव का ‘रूल ऑफ द निशान इज्जुद्दीन’ सम्मान
  • अप्रैल, 2019 को रूस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘सेंट एंड्रयू अवॉर्ड’
  • अक्टूबर, 2018 को दक्षिण कोरिया का ‘सियोल शांति’ पुरस्कार, फरवरी में हासिल किया
  • सितंबर 2018 में संयुक्त राष्ट्र का पर्यावरण सम्मान ‘चैंपियंस ऑफ द अर्थ अवॉर्ड’
  • 10 फरवरी 2018 में फलस्तीन का ‘ग्रैंड कॉलर ऑफ द स्टेट सम्मान’
  • जून 2016 में अफगानिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘आमिर अमानतुल्लाह खान अवॉर्ड
  • अप्रैल 2016 में सऊदी अरब के सर्वोच्च नागरिक सम्मान किंग अब्दुल अजीज सैश अवॉर्ड
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को एक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने फरवीर में सियोल शांति पुरस्कार से नवाजे जाने के दौरान मिली 1.30 करोड़ रुपये की राशि पर लगने वाले टैक्स माफी के आदेश को निरस्त करने का अनुरोध किया था. उन्होंने पत्र में लिखा कि पुरस्कार के रूप में मिली धन राशि पर दी गई छूट पर पुनर्विचार किया जाए.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.