चाकू लेकर संसद भवन में घुसने की कोशिश कर रहा था राम रहीम का समर्थक, सुरक्षाकर्मियों ने धर दबोचा

दिल्ली के विजय चौक पर आर्यन गेट के पास से एक बाइक सवार को पकड़ लिया गया है. बताया जा रहा है कि युवक संसद भवन में चाकू लेकर घुसने की कोशिश कर रहा था.

0 985,652

नई दिल्ली: देश की संसद भवन में सुरक्षा व्यवस्था में चूक का बड़ा मामला सामने आया है. संसद भवन परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक शख्स चाकू लेकर घुसने की कोशिश कर रहा था. हालांकि वह अंदर घुसने में कामयाब नहीं हुआ, इससे पहले ही सुरक्षा कर्मियों ने उसे घर दबोचा. गिरफ्तार शख्स संसद भवन के गेट नंबर 1 से वह अंदर घुसने की कोशिश कर रहा था. यह वीवीआईपी एंट्री गेट है, इसी गेट से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री भी संसद भवन के अंदर जाते हैं.

जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार शख्स का नाम डेरा सचा सौदा सिरसा का समर्थक सागर इंसा है और वो दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके का रहने वाला है. जिस वक्त उसे गिरफ्तार किया गया वो बलात्कार के आरोप में जेल में बंद राम रहीम के समर्थन में धन-धन ,सतगुरु के नारे लगा रहा था. फिलहाल पुलिस उसे संसद मार्ग थाने लेकर गई है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है. सुरक्षा एजेंसियां जानने की कोशिश कर रही हैं कि संसद में भवन में चाकू लेकर घुसने की कोशिश कर रहे शख्स का उद्देश्य क्या था? इसमें बताया जा रहा है कि वह डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सजा देने का विरोध कर रहा था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.