नितिन गडकरी का अपनी ही सरकार के कामकाज पर सवाल, कहा-जहां सरकार हाथ लगाती है वहां होता है सत्यानाश

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपनी ही सरकार के कामकाज पर सवाल उठाते हुए बयान दिया है कि मैं कभी किसी प्रोजेक्ट में सरकार से मदद नहीं लेता, क्योंकि जहां सरकार हाथ लगाती है वहां सत्यानाश होता है.

0 999,094

नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपनी ही सरकार के कामकाज पर सवाल खड़ा कर दिया है. नागपुर में एक कार्यक्रम में नितिन गडकरी ने जो बात कही उससे सब हैरान रह गए. गडकरी ने कहा कि मैं कभी किसी प्रोजेक्ट में सरकार से मदद नहीं लेता, क्योंकि जहां सरकार हाथ लगाती है वहां सत्यानाश होता है. इसी कार्यक्रम में बोलते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि विदर्भ इलाके में किसानों की आत्महत्याएं होती है, यह हमारे लिए शर्म की बात है.

 

बता दें कि नितिन गडकरी सड़क एवं परिवहन मंत्री है और मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में इनके विभाग का काम बेहद सराहा गया था. हालांकि अब आए उनके बयान से ऐसा लगता है कि उनके विभाग या उनको संभवतः सरकारी नियमों की वजह से कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

 

 

पिछले कुछ समय से नितिन गडकरी की तबीयत को लेकर भी यदा-कदा खबरें आती रहती हैं. अभी हाल ही में 1 अगस्त को महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को चक्कर महसूस होने पर राष्ट्रगान के बीच में ही बैठना पड़ा था. उस समय डॉक्टरों ने “चक्कर” की वजह मंत्री द्वारा गले के संक्रमण के लिये ली गई एंटीबायोटिक को बताया था. ये कार्यक्रम पुन्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर सोलापुर विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया था और कार्यक्रम में नितिन गडकरी विशिष्ट अतिथि थे.

 

हालांकि यह पहली बार नहीं था जब बीजेपी नेता सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान मंच पर बेहोश हुए हो. बीते कुछ महीनों में ऐसे कुछ मामले सामने आए जब सार्वजनिक कार्यक्रम में गडकरी संभवत: शर्करा स्तर की कमी के कारण बेहोश हो गए.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.