- अमरिंदर सिंह ने कहा कि ननकाना में सिख लड़की के धर्म परिवर्तन की घटना चौंकाने वाली
- मुख्यमंत्री अमरिंदर ने पाक प्रधानमंत्री इमरान खान से की घटना पर तुरंत कार्रवाई की मांग
नई दिल्ली। पाकिस्तान में सिख लड़की के धर्म परिवर्तन का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अब पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के ननकाना साहिब में सिख लड़की के अपहरण और धर्म परिवर्तन कराने की घटना चौंकाने वाली है. इस मामले में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए उन्होंने पाकिस्तानी पीएम इमरान खान से बात की है.
Shocking incident of a Sikh girl being kidnapped & forced to convert to Islam in Nankana Sahib, Pakistan. Call upon @ImranKhanPTI to take firm and immediate action against the perpetrators. Request @DrSJaishankar to strongly take up the issue with his counterpart at the earliest. pic.twitter.com/hpHvD9kkEJ
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) August 30, 2019
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से भी अपील की है कि वह मामले को अपने पाकिस्तानी समकक्ष के सामने जरूर उठाएं.
पाकिस्तान में कट्टरपंथियों ने एक सिख लड़की (19) को अगवाकर जबरन धर्म परिवर्तन कराया। मर्जी के खिलाफ उसका निकाह भी करा दिया। पीड़िता के परिवार ने प्रधानमंत्री इमरान खान से मदद की गुहार लगाई है। परिजन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 27 अगस्त की रात कुछ हथियारबंद लोग घर में घुसे और बंदूक की नोंक पर लड़की को बंधक बनाकर ले गए। पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू लड़कियों के जबरन निकाह करवाने के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं।
शिरोमणि अकाली दल के विधायक मानजिंदर सिंह सिरसा ने गुरुवार को लड़की के परिजन का वीडियो शेयर किया। उन्होंने लिखा, ‘‘पाकिस्तान के सिख इमरान खान से मदद मांग रहे हैं। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से अपील करता हूं कि लड़कियों के जबरन धर्म परिवर्तन के मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाएं। पाकिस्तान में सिख धर्म पर खतरा मंडरा रहा है, इसलिए यह मुद्दा संयुक्त राष्ट्र में भी उठाया जाना चाहिए।’’’
लड़की को डराकर इस्लाम कबूल कराया: भाई
खुद को लड़की का भाई बताने वाले मनमोहन सिंह ने वीडियो में कहा, ‘‘अगवा लड़की मेरी बहन है। उसे धमकी दी गई है कि अगर इस्लाम कबूल नहीं किया तो भाई और पिता की हत्या कर दी जाएगी। मैं प्रधानमंत्री इमरान खान और आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा से मदद की अपील करता हूं।’’
पाक अल्पसंख्यकों को सुरक्षा दे: विदेश मंत्रालय
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि भारत समय समय पर पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ बुरे बर्ताव का मुद्दा उठाता रहता है। हमने शोषण, हिंसा, जबरन धर्म परिवर्तन कराने को लेकर चिंता जताई है। पाकिस्तान को अपने देश में रहने वाले अल्पसंख्यकों को पूरी सुरक्षा मुहैया कराने के कर्तव्य को निभाना चाहिए।
शिकायत वापस नहीं लेने पर अंजाम भुगतने की धमकी
लड़की के पिता भगवान सिंह पाक के गुरुद्वारा तंबू साहब के मुख्य ग्रंथी हैं। परिवार का आरोप है कि उन्हें शिकायत वापस नहीं लेने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी मिली है। अगले ही दिन दूसरे (लड़के के) पक्ष ने एक वीडियो वायरल किया, जिसमें दावा किया गया है कि उस लड़की ने अपना धर्म बदल कर मुस्लिम लड़के के साथ निकाह किया है। वीडियो में लड़की को 3 बार ‘कबूल है’ कहते दिखाया गया है।
सिखों ने रोष जताया, तत्काल कारर्वाई की मांग रखी
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीपीसी) ने पाकिस्तान में गुरुद्वारा ननकाना साहिब के नजदीक एक ग्रंथी की बेटी को जबरन इस्लाम धर्म कुबूल कराने पर रोष जताया है। कमेटी अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि इस घटना के बाद से पूरे विश्व में रह रहे सिखों में रोष है। उन्होंने कहा कि एक सिख गुरुओं ने हमेशा जबरन धर्म परिवर्तन का विरोध किया है। श्री गुरु तेग बहादुर साहिब ने इसे लेकर शहादत भी दी है। पाकिस्तान में अल्पसंख्यक सिखों के साथ जबरन धर्म परिवर्तन जैसी घटनाएं हो रही हैं।
वहां की सरकार को तुरंत दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। इसे लेकर पाक उच्च आयोग के जरिए वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान को पत्र भी लिखा जाएगा। डीएसजीपीसी विश्व भर में रहने वाले सिखों के हितों की रक्षा के लिए आवाज उठाती रही है। इस मामले को भी वह उठाएगी।