मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, देश में खोले जाएंगे 75 नए मेडिकल कॉलेज, गन्ना किसानों को भी तोहफा

मोदी कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि पिछले पांच सालों में 82 कॉलेजों को मंजूरी दी गई है और आज 75 कॉलेजों को मंजूरी दी गई.

0 955,767

 

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज मोदी कैबिनेट की बैठक हुई. इसकी शुरुआत पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देने के साथ हुई. बैठक में मेडिकल क्षेत्र और किसानों को ध्यान में रखते हुए कई फैसले लिए गए. बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि देश में 75 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे. इसपर 24 हजार 300 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. प्रस्तावित नये मेडिकल कॉलेज देश में एमबीबीएस की 15,700 सीटें बढ़ाएंगे.

जावड़ेकर ने कहा, ”पिछले पांच सालों में अब तक एमबीबीएस की 45 हजार नई सीटें बढ़ाई गई है. पिछले पांच सालों में 82 कॉलेजों को मंजूरी दी गई और आज 75 कॉलेजों को मंजूरी दी गई. इसपर 24 हजार 300 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. इसे 2021-22 तक स्थापित किया जाएगा. इससे 15 एमबीबीएस सीटें बढ़ेंगी.”

गन्ना किसान
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 60 लाख टन चीनी के निर्यात के लिए 6,268 करोड़ रुपये की निर्यात सब्सिडी दिए जाने का प्रस्ताव मंजूर किया है. जावड़ेकर ने कहा, ”देश में 162 लाख टन चीनी का स्टॉक है.

इसमें से 40 लाख टन बफर स्टॉक है, बाकी 60 लाख टन चीनी का निर्यात किया जाएगा.” उन्होंने कहा कि ये पैसा सीधे किसानों के खाते में जाएगा. पहले पैसा बकाया रह जाता था, इसे ध्यान में रखते हुए पैसा सीधे किसानों के खाते में भेजा जाएगा.

डिजिटल मीडिया में 26 प्रतिशत विदेशी निवेश को मंजूरी

केंद्र सरकार ने डिजिटल मीडिया में 26 प्रतिशत विदेशी निवेश को मंजूरी दे दी है. ये निवेश सरकार की स्वीकृति के बाद की जा सकेगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.